Samvida Karmchari Latest News: नए साल पर स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्त संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश
नए साल पर स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्त संविदा कर्मचारियों को तोहफा, Dismissed Contract Employees of Health Department were Reinstated
Samvida Karmchari Latest News. Image Source- IBC24
रायपुर। Samvida Karmchari Latest News छत्तीसगढ़ में आंदोलन के दौरान बर्खास्त किए गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। मिशन ने 25 बर्खास्त कर्मचारियों को पुनः सेवा में बहाल कर दिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आंदोलन के समय जिन कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया था, उनमें कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल थे।
Samvida Karmchari Latest News बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर सरकार ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने अब 25 ऐसे कर्मचारियों को वापस नौकरी में बहाल करने का फैसला लिया है, जो बर्खास्त किए गए थे। एनएचएम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संबंधित 25 संविदा कर्मचारियों की जिला स्तर पर सेवा बहाली की जाएगी और उनकी कार्य पर उपस्थिति स्वीकार की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला स्वास्थ्य समितियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।

Facebook



