Jodhpur Auto Rickshaw Fire: ई-रिक्शा चालक ने लगाई अपने ऑटो में आग, सड़क पर चीखती रही पत्नी… बनाया लाइव वीडियो, देखिए फिर क्या हुआ …
Jodhpur Auto Rickshaw Fire: ई-रिक्शा चालक ने लगाई अपने ऑटो में आग, सड़क पर चीखती रही पत्नी... बनाया लाइव वीडियो, देखिए फिर क्या हुआ ...
Jodhpur Auto Rickshaw Fire/Image Source: IBC24
- बजाज शोरूम की नई बैट्री वाली रिक्शा पर आग
- समय रहते लोगों ने पानी डालकर बचाई
- मालिक का अनोखा गुस्से भरा प्रदर्शन
जोधपुर: Jodhpur Auto Rickshaw Fire: जोधपुर के पांचवीं रोड, कोहिनूर के सामने एक अनोखी घटना सामने आई, जब एक ऑटो चालक (मालिक) ने नई बैटरी वाली रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब रास्ते में मौजूद लोगों ने समय रहते पानी छिड़क कर आग को बुझाया।
नई बैट्री वाली रिक्शा पर आग लगाई (Jodhpur Battery Rickshaw Incident)
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक ने बजाज शोरूम से नई बैटरी वाली रिक्शा खरीदी थी। कुछ ही देर बाद चालक ने देखा कि बैटरी चार्ज नहीं हो रही है। इस पर उसने कंपनी से शिकायत की, लेकिन कंपनी ने कोई संतोषजनक समाधान नहीं दिया और कहा कि यदि गाड़ी चार्ज नहीं हो रही है तो उसे जला दें।
Jodhpur Auto Rickshaw Fire: कंपनी के इस रवैये से नाराज़ होकर ऑटो चालक ने आव देखा न ताव, पेट्रोल छिड़क कर रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी छिड़ककर आग को काबू में किया। ऑटो चालक के इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर यह घटना स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें

Facebook



