कांग्रेस की संभागीय बैठक आज, PCC चीफ बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे
कांग्रेस की संभागीय बैठक आज : Divisional meeting of Congress today, PCC Chief will review the formation of Booth Sector Zone Committees
रायपुर । आज और कल कांग्रेस की संभागीय बैठक होनी है। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम बूथ कमेटी गठन की समीक्षा करेंगे। आज दोपहर 12 बजे राजीव भवन में रायपुर संभाग की बैठक होने वाली है।
यह भी पढ़े : इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर…
कल यानि 20 अप्रैल को मोहन मरकाम 12 बजे दुर्ग संभाग की बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। PCC चीफ बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़े : इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर…

Facebook



