इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर…
इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा 'गदर 2' का धमाकेदार टीजर : The wait is over! The explosive teaser of 'Gadar 2' will come within two-three days...
इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा 'गदर 2' का धमाकेदार टीजर...
मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लेकर सुर्खियों में है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 21 अप्रैल को सलमान धमाका करने वाले है। सलमान के साथ सनी देओल भी सिनेमाघरों में धमाका करेगे। ऐसी रिपोर्ट निकल कर सामने आई है कि गदर 2 का टीजर सामने सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ अटैच किया जायेगा।
गदर 2 का टीजर फैंस को सलमान की फिल्म के साथ देखने को मिल जायेगा। गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है । Film post production स्टेज में चली गई है। गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। गदर 2 का क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ होगा। इस क्लैश में किसकी हार और किसकी जीत होगी ये तो देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़े : इंतजार की घड़ी खत्म ! दो-तीन दिन के भीतर आएगा ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर…

Facebook



