Raipur News: रायपुर में डबल मर्डर: जवान बेटी और पत्नी को इस वजह से दी दर्दनाक मौत, कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा

Double murder in Raipur: दोषी योगेश कुमार वर्मा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसने अपनी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

Raipur News: रायपुर में डबल मर्डर: जवान बेटी और पत्नी को इस वजह से दी दर्दनाक मौत, कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा

Kharora Double Murder News

Modified Date: December 1, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: December 1, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खरोरा के घिवरा गांव में मां-बेटी की हत्या
  • आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
  • पत्नी और बेटी की गला रेतकर की थी हत्या

रायपुर: Double murder in Raipur , राजधानी रायपुर में डबल मर्डर के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुनाई है। दोषी योगेश कुमार वर्मा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसने अपनी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें कि पिछले साल यानि 20 may 2024 को खरोरा के घिवरा गांव में मां-बेटी की हत्या हुई थी। चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। 13 गवाहों की गवाही के बाद दोषी करार दिया गया है। यह खरोरा थाना इलाके का मामला है। एट्रोसिटी के स्पेशल जज पकंज कुमार सिन्हा की कोर्ट ने सजा सुनाई है।

खरोरा के घिवरा गांव में मां-बेटी की हत्या

राजधानी से लगे खरोरा के घिवरा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। गांव में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जिससे गांव में दहशत का माहौल था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति योगेश वर्मा अपनी पत्नी जानकी और छोटी बेटी लवली समेत अपने बेटे विवेक कुमार वर्मा के साथ रहता था और नशे का आदी था। (Kharora Double Murder News) आरोपी अपनी पत्नी और बेटी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात पर आये दिन घर में विवाद होता रहता था।

 ⁠

पड़ोसियों के मुताबिक इस दिन भी देर शाम को आरोपी योगेश वर्मा नशे में घर पहुंचा और घर में जमकर विवाद करने लगा जिसकी आवाज घर के बाहर तक आई। आरोपी के बेटे विवेक के मुताबिक सोमवार को वह अपने मामा के साथ रायपुर गया हुआ था और दिन में ही वापस गांव आकर मामा के ही घर खाना खाकर सो गया था। देर शाम को जब अपने घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने पर जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो अपने मामा को बुलवाकर अपने घर की छत पर चढ़कर देखा। उसकी मां जानकी वर्मा जिसके गले पर एक गमछा बंधा हुआ था और वो कमरे में मृत पड़ी थी जिससे गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत होता है। उसके बाद वो अपनी बहन के कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ उसकी 19 साल की बहन पड़ी मिली जबकि घर से उसके पिता गायब मिले।

वारदात की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद घर को सीलकर दिया और आरोपी पति की तलाश की शुरू की। इस खोजबीन में आरोपी योगेश को खरोरा-तिल्दा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। (Kharora Double Murder News) आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी और अपनी छोटी बेटी की हत्या की है।

दरअसल योगेश वर्मा ने 8 मई को अपनी बड़ी बेटी भारती की शादी की थी, तब से वो उसकी मां जानकी और छोटी बेटी के चरित्र पर और ज्यादा शक करने लगा था। इसी शक में उसने दोनों को मौत के घात उतार दिया। मां बेटी की निर्मम हत्या के बाद गांव में ही मृतका जानकी के घर में मातम पसरा हुआ था।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com