Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Drug Racket
रायपुर: Raipur Drug Racket छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर हाल ही में एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में नव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर भेज दिया है और पूछताछ की जा रही है।
Raipur Drug Racket इस दौरान ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि हर टेक्नो पार्टी और आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस और MDMA जैसी ड्रग्स आसानी से मिलती थीं। इतना ही नहीं, इनका क्लब भी बना हुआ था, जिसकी मेंबरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ही मिलती थी।
इतना ही नहीं यह पूरा ड्रग्स नेक्सस राजधानी रायपुर में कई सालों से संचालित हो रहा था। इस मामले में कई बड़े रसखुदारों का भी नाम शामिल है। लेकिन पुलिस पर नाम को खुलासा नहीं करने का दबाव है। फिलहाल पुलिस नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है और गंज थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हो चुकी है।
इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा से भी पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखकर थाना प्रभारी का हस्ताक्षर करता था और थाने के नाम पर 30 लाख रुपए की वसूली करने का भी आरोप है।
इतना ही नहीं आरोपी ने ASI, आरक्षक समेत महिला आरक्षकों को भी ब्लैकमेल करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी आशीष घोष से और भी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।