DNB कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला संस्थान बना दुर्ग जिला अस्पताल, 4 सीटों की मिली अनुमति
DNB कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला पहला संस्थान बना दुर्ग जिला अस्पताल! Durg District Hospital got permission for DNB course
रायपुर: permission for DNB course दुर्ग जिला अस्पताल डी.एन.बी. कोर्स के लिए मान्यता हासिल करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला संस्थान बन गया है। डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल को ई.एन.टी. (नाक, कान, गला) और पिडियाट्रिक (शिशु रोग) के लिए डी.एन.बी. कोर्स की मान्यता प्रदान की गई है।
permission for DNB course डी.एन.बी. कोर्स की मान्यता प्राप्त होने के बाद अब वहां हर साल ई.एन.टी. और पिडियाट्रिक के दो-दो सीटों पर पात्र चिकित्सक कोर्स पूर्ण कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। दुर्ग जिला अस्पताल में डी.एन.बी. कोर्स की अनुमति जनवरी-2022 से दिसम्बर-2026 तक के लिए दी गई है।
इसके लिए अस्पताल में कार्यरत ई.एन.टी. एवं पिडियाट्रिक विभाग के चिकित्सकों को फैकल्टी निर्धारित किया गया है। डी.एन.बी. दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम (PG Diploma Course) है।
Read More: दूसरी पत्नी से पैदा हुआ बच्चा भी अनुकंपा नियुक्ति का पात्र : सुप्रीम कोर्ट

Facebook



