Durg minor gang rape: दुर्ग में नाबालिग से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, खंडहर में दो नाबालिग ही कर रहे थे दुष्कर्म, तभी पहुंची पीड़िता की मां
Durg minor gang rape: घटना के वक्त ही बच्ची के परिजन उसे तलाश करते हुए खंडहर में पहुंच गए। (Durg minor gang rape) ऐसे में उन्होंने घटना को देख बच्ची को लेकर नेवई थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराया। दोनों अपचारी बालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
Durg minor gang rape, image source: file image
- 13 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
- मां ने बच्ची के साथ गलत काम होते देखा
- डरा धमकाकर बारी—बारी से दुष्कर्म
Durg news: दुर्ग जिले के नेवई थाना अंतर्गत एक नाबालिग से गैंग रेप का मामला सामने आया है। (Durg minor gang rape) जहां दो नाबालिग लड़कों ने खंडहर नुमा मकान में ले जाकर बारी बारी से नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि नाबालिग बच्ची का दोनों अपचारी बालकों से पूर्व से जान पहचान थी।(Durg minor gang rape) जिसका फायदा उठाकर दोनों अपचारी बालकों ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ खंडहर नुमा मकान में ले गए, जहां उसे डरा धमकाकर बारी—बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के वक्त ही बच्ची के परिजन उसे तलाश करते हुए खंडहर में पहुंच गए। (Durg minor gang rape) ऐसे में उन्होंने घटना को देख बच्ची को लेकर नेवई थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराया। दोनों अपचारी बालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
13 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 13 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई है। (Durg minor gang rape) गैंगरेप के दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं। जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 15 साल है। पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में ले लिया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 28 जनवरी शाम की बताई जा रही है। नेवई थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची मोहल्ले में खेल रही थी। तब 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के आए और बच्ची को अपनी बातों में उलझाया और साथ चलने कहा।(Durg minor gang rape) बच्ची उन्हें पहले से जानती थी इसलिए उनके झांसे में आ गई और उनके साथ चली गई। दोनों उसे अपनी बातों में उलझाकर एक खंडहरनुमा सुने मकान में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मां ने बच्ची के साथ गलत काम होते देखा
जब बच्ची काफी समय तक घर वापस नहीं आई तो उसकी मां खोजते हुए मोहल्ले में निकली। तब किसी ने उन्हें बताया कि बच्ची दो और लड़कों के साथ खंडहरनुमा मकान में गई है तो बच्ची की मां वहां पहुंची। वहां उन्होंने बच्ची के साथ गलत काम होते देखा। (Durg minor gang rape) बच्ची की मां को देख दोनों नाबालिग बच्चे मौके से भाग निकले।
डरी–सहमी बच्ची को घर ला जब मां ने पूछताछ की तो बच्ची ने रोते हुए सारी कहानी बयां कर दी। इसके बाद बच्ची को उसकी मां नेवई थाना लेकर पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।(Durg minor gang rape) पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
ये भी पढ़ें :
- Schools Girls Sanitary Pads: छात्राओं को नैपकिन नहीं देने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट ने दिया मान्यता रद्द करने के आदेश
- Derogatory posts against Siddaramaiah: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, कांग्रेस ने दर्ज कराई भाजपा के खिलाफ शिकायत
- Swiggy Share Price: स्विगी की थाली पड़ी फीकी! 1,065 करोड़ रुपये का नुकसान, औंधे मुंह गिरा शेयर, अब पैसा लगाएं या दूरी बनाएं?

Facebook


