Durg News: दुर्ग के बड़े राइस मिलर का शव बरामद, शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली लाश, कल से लापता थे अनिल बंसल

Durg News: जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव आज बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिला। शव के डिस्पोज होने से मचांदूर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Durg News: दुर्ग के बड़े राइस मिलर का शव बरामद, शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली लाश, कल से लापता थे अनिल बंसल

Durg News

Modified Date: September 25, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: September 25, 2025 11:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ
  • शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं
  • आज सुबह से ही SDRF की टीम ने संभाल लिया था मोर्चा 

दुर्ग: Durg News, जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव आज बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिला। शव के डिस्पोज होने से मचांदूर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग कादंबरी नगर निवासी और ग्राम समोदा स्थित बजरंग एग्रोटेक (राइस मिल) के संचालक अनिल बंसल के गुमशुदगी की रिपोर्ट कल देर रात परिजनों ने मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस और परिजन लगातार पतासाजी में जुटे हुए थे। आज पुलिस को उसके कार की जानकारी मिली। मृतक अनिल बंसल की कार नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के करीब लावारिश हालत में मिली।

आज सुबह से ही SDRF की टीम ने संभाल लिया था मोर्चा

जांच करने पर पुलिस को मृतक की चप्पल दिखाई दी। जिसके बाद अंदेशा हुआ कि कहीं न कहीं कोई दुर्घटना हो चुकी है,आज सुबह से ही SDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया था। वहीं पुलिस को अलग अलग 3 स्थानों से लोगों के द्वारा बनाए वीडियो मिले जिसमें एक शव बहते हुए नजर आ रहा है। चूंकी नदी में पानी का बहाव काफी तेज था तो किसी ने नदी में उतरकर शव को किनारे लाने की जोखिम नहीं उठाया।

 ⁠

read more:  कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 110 जंक्शनों पर ‘एडेप्टिव ट्रैफिक सिग्नल’ लगाने को मंजूरी दी

शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ

आखिरकार SDRF को बेमेतरा जिले के देवकर थाना अंतर्गत परोपड़ा गांव के शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ। SDRF ने शव को रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चुकी 24 घंटे से अधिक का समय शव को पानी में डूबने के कारण शव डिस्पोज होने लगा था। इसलिए शव को सरकारी मेडिकल कालेज कचंदूर भेजा गया है।

शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं

पोस्टमार्टम के बाद ही बहुत सी स्थिति क्लियर हो पाएगी, क्योंकि शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था तो वहीं अगर ये आत्महत्या था तो उसके कारण का कोई पत्र मृतक के द्वारा छोड़ा जाता लेकिन शव के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। अब देखना होगा कि पुलिस में किस तरह के मामला खुलकर सामने आता है।

read more:  भारत को महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 153 रन से हराया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com