ऑनलाइन सट्टा ‘महादेव एप’ के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी करवाई, दबोचे गए 18 आरोप, 12 लेपटॉप, 41 मोबाइल जब्त
online Satta 'Mahadev App' : इनके पास से पुलिस ने 12 लेपटॉप, 41 मोबाइल समेत कई समान जब्त किए हैं
online Satta 'Mahadev App'
भिलाई। online Satta ‘Mahadev App’ : ऑनलाइन सट्टा ‘महादेव एप’ के खिलाफ दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने एक साथ 18 आरोपियों को दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने 12 लेपटॉप, 41 मोबाइल समेत कई समान जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर मामले का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी, स्कूलों में लगेंगे ‘डूअल डेस्क’, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
online Satta ‘Mahadev App’ : जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दिन के भीतर ही 5 ब्रांचों को ध्वस्त किया है। पहले दिन पुलिस ने 2 और आज भोपाल की 3 ब्रांचों को पुलिस ने ध्वस्त किया है। वहीं मामले में पुलिस ने करोड़ों के लेनेदेन का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें : शराब की बॉटल बनाएगी आत्मनिर्भर, होगी बंपर कमाई, ये है सरकार का नया प्लान
बता दें कि ‘महादेव एप’ के जरिए ऑनलाइन सट्टा फल-फूल रहा (online Satta Mahadev App) था। पुलिस को लगातार इसके बारे में जानकारी मिल रही थी। वहीं एक्शन में आई दुर्ग पुलिस ने टीम बनाकर इसका खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि भिलाई के कुछ लड़के बिलासपुर में रहकर महादेव सट्टा एप को संचालित कर रहे थे। सभी वहां किराए के मकान में बैठकर वो लोग ऑनलाइन सट्टा (online Satta ‘Mahadev App’) की ब्रांच चला रहे थे। वहीं आज दुर्ग पुलिस ने भोपाल के तीन ब्रांच को ध्वस्त किया है। फिलहाल पुलिस ने और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : भूकंप ने मचाई तबाही, 22 हजार से ज्यादा घर तबाह, तस्वीरें देख हिल जाएंगे आप!

Facebook



