Chhattisgarh News: बहन के पैसे चुराकर मुंबई पहुंचा था जितेंद्र, कर रहा था सलमान खान के घर घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बहन के पैसे चुराकर मुंबई पहुंचा था जितेंद्र, Chhattisgarh News: Durg youth arrested for trying to enter Salman Khan's house

Chhattisgarh News: बहन के पैसे चुराकर मुंबई पहुंचा था जितेंद्र, कर रहा था सलमान खान के घर घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Modified Date: May 24, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: May 23, 2025 8:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
  • सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
  • सलमान खान के बांद्रा स्थित घर में दो अलग-अलग लोग घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।

रायपुरः Chhattisgarh News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाने के बावजूद, इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को उनके बांद्रा स्थित आवास में घुसने की अलग-अलग कोशिशों के लिए दो लोगों एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है।

Read More : IPL Fan Park in Bhilai: छत्तीसगढ़ में IPL का मज़ा अब भिलाई में… फैन पार्क में लाइव मैच देखने का सुनहरा मौका, एंट्री बिल्कुल फ्री

Chhattisgarh News: मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप हुई है। वह ग्राम डूमरडीह का रहने वाला है। घर से बहन का पैसा चोरी कर पहुंचा मुंबई था और सलमान खान से मुलाकात करना चाहता था। वह सलमान के घर घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कुछ देर की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। युवक अपने किए पर अब पछता रहा है।

 ⁠

Read More : Bangladesh Political Crisis News: क्या फिर होगा बांग्लादेश में तख्तापलट?.. एक साल में ही ख़त्म हुई सरकार की लोकप्रियता, यूनुस देंगे इस्तीफा!

दो ही दिन में दो घटनाएं

वहीं 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नामक महिला 22 मई को सुबह करीब 3:30 बजे सलमान खान की बिल्डिंग की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल रही। कथित तौर पर वह लिफ्ट क्षेत्र में पहुंच गई और अभिनेता के घर की घंटी बजाई, जबकि अभिनेता अंदर मौजूद थे। इस खतरनाक उल्लंघन के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दी गई जानकारी के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।