ACB-EOW Raid: एसीबी/ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई जारी, फरार पप्पू बंसल के घर को सील करने के बाद चस्पा किया नोटिस…
ACB-EOW Raid in Bhilai: एसीबी/ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई जारी, फरार पप्पू बंसल के घर को सील करने के बाद चस्पा किया नोटिस
ACB-EOW Raid in Bhilai
ACB-EOW Raid in Bhilai: भिलाई। छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की संयुक्त टीम की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में अब रायपुर के बाद ACB और EOW की संयुक्त टीम ने भिलाई में दो कारोबारियों घर पहुंची है। दर्जन भर अधिकारियों की टीम नेहरू नगर रायपुर निवासी विजय भाटिया के घर पहुंचकर छानबीन कर रही है। खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के यहां भी टीम ने दबिश दिया है।
Read more: मातम में बदला ईद का जश्न, 15 लोगों की मौत, करीब एक दर्जन लोग घायल, जानें कैसे हुआ हादसा
ACB-EOW Raid in Bhilai: मिली जानकारी के मुताबिक ACB ने पप्पू बंसल के दीनदयाल पुरम न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास को सील कर दिया है। चस्पा किए गए नोटिस में कहा है कि विशेष न्यायालय रायपुर के द्वारा जारी सर्च वारंट की तामील के लिए टीम पहुंची थी और घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया है। बगैर अनुमति मकान की सील न खोली जाए। वहीं इसके बाद फरार पप्पू बंसल के खिलाफ एसीबी/ईओडब्ल्यू नोटिस चस्पा किया।


Facebook



