Action On Bike Theft In Durg : वाहन चोरों की अब खैर नहीं! पुलिस का हथियार बना यह तकनीक, दुर्ग आईजी ने लॉन्च किया ‘सशक्त एप’

वाहन चोरों की अब खैर नहीं! पुलिस का हथियार बना यह तकनीक...Action On Bike Theft In Durg: Recovery of stolen vehicles now possible..

Action On Bike Theft In Durg : वाहन चोरों की अब खैर नहीं! पुलिस का हथियार बना यह तकनीक, दुर्ग आईजी ने लॉन्च किया ‘सशक्त एप’

Action On Bike Theft In Durg: IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: January 30, 2025 12:57 pm IST

दुर्ग : Action On Bike Theft In Durg जिले में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी अब एक क्लिक में संभव हो गई है। यह स्मार्ट पुलिसिंग पहल आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा लॉन्च किए गए ‘सशक्त एप’ की मदद से हो रही है। इस एप के माध्यम से पुलिस ने लगातार सफलता प्राप्त की है, और अब तक 12 चोरी हुए वाहनों को बरामद किया जा चुका है। हाल ही में सुपेला पुलिस ने ‘सशक्त एप’ के माध्यम से दो चोरी के वाहनों को बरामद किया है। ये दोनों वाहन फरीदनगर ग्राउंड और मिलन चौक के पास संदिग्ध रूप से खड़े हुए थे। एप की सहायता से इन वाहनों की पहचान की गई और तुरंत कार्रवाई की गई।

Read More : Action Against Miscreants In Rewa : पुलिस ने चलाया ‘रील का रियल खामियाजा’ अभियान, आदतन बदमाशों को गणतंत्र दिवस पर दहशत फ़ैलाने पर मिली ये अनोखी सजा

आईजी रामगोपाल गर्ग का बयान

Action On Bike Theft In Durg आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि सशक्त एप के लॉन्च होने के बाद से दुर्ग जिले में पुलिसिंग की प्रक्रिया में सुधार आया है और कार्यकुशलता में भी वृद्धि हुई है। अब तक, इस एप को 800 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इस एप की मदद से रोजाना अभियान चलाकर चोरी हुए वाहनों को ट्रैक किया जा रहा है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में भी सुधार हो रहा है।

 ⁠

Read More : Son Assaulted His Parents : कलयुगी बेटे की काली करतूत, शराब के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग माता-पिता का किया ये हाल, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

सशक्त एप की कार्यप्रणाली

Action On Bike Theft In Durg ‘सशक्त एप’ एक अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करता है, जिससे पुलिस को चोरी हुए वाहनों की जानकारी तत्काल मिलती है। एप के जरिए पुलिस कर्मी वाहनों की वास्तविक स्थिति, स्थान, और अन्य आवश्यक जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे गश्त की प्रक्रिया और अभियान अधिक प्रभावी और तेज हो जाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।