Action Against Miscreants In Rewa : पुलिस ने चलाया ‘रील का रियल खामियाजा’ अभियान, आदतन बदमाशों को गणतंत्र दिवस पर दहशत फ़ैलाने पर मिली ये अनोखी सजा
पुलिस ने चलाया 'रील का रियल खामियाजा' अभियान...Action Against Miscreants In Rewa: Police launched 'Reel Ka Real Khamiyaza' campaign..
Action Against Miscreants In Rewa: Image Source-IBC24
रीवा : Action Against Miscreants In Rewa गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के नाम पर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले आदतन अपराधियों के गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया। इन अपराधियों ने न केवल अवैध हथियारों की नुमाइश की बल्कि नगरवासियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। ये अपराधी इतने बेशर्म थे कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो पोस्ट कर दिए, जिसमें वे पिस्टल लहराते हुए गोलियां चलाते हुए नजर आए। सामाजिक मीडिया पर इन अपराधियों के वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने इस गैंग की पहचान की और उनका पीछा शुरू किया।
Action Against Miscreants In Rewa मुखबिर तंत्र से पुलिस को जानकारी मिलते ही कई पुलिस टीमों ने मिलकर छापा मार कार्रवाई की और इन अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कंट्रोल रूम से लेकर न्यायालय तक जुलूस निकाला, जिसमें वे अपराधियों के गैंग को हथकड़ियों में बंद कर लेकर चल रहे थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई अन्य आरोपियों की पहचान की है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता के बीच सुरक्षा का माहौल बने रहे।

Facebook



