Action Against Miscreants In Rewa : पुलिस ने चलाया ‘रील का रियल खामियाजा’ अभियान, आदतन बदमाशों को गणतंत्र दिवस पर दहशत फ़ैलाने पर मिली ये अनोखी सजा

पुलिस ने चलाया 'रील का रियल खामियाजा' अभियान...Action Against Miscreants In Rewa: Police launched 'Reel Ka Real Khamiyaza' campaign..

Action Against Miscreants In Rewa : पुलिस ने चलाया ‘रील का रियल खामियाजा’ अभियान, आदतन बदमाशों को गणतंत्र दिवस पर दहशत फ़ैलाने पर मिली ये अनोखी सजा

Action Against Miscreants In Rewa: Image Source-IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: January 30, 2025 12:11 pm IST

रीवा : Action Against Miscreants In Rewa गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के नाम पर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले आदतन अपराधियों के गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया। इन अपराधियों ने न केवल अवैध हथियारों की नुमाइश की बल्कि नगरवासियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। ये अपराधी इतने बेशर्म थे कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो पोस्ट कर दिए, जिसमें वे पिस्टल लहराते हुए गोलियां चलाते हुए नजर आए। सामाजिक मीडिया पर इन अपराधियों के वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने इस गैंग की पहचान की और उनका पीछा शुरू किया।

Read More : Son Assaulted His Parents : कलयुगी बेटे का काला करतूत, शराब के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग माता-पिता का किया ये हाल, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

Action Against Miscreants In Rewa मुखबिर तंत्र से पुलिस को जानकारी मिलते ही कई पुलिस टीमों ने मिलकर छापा मार कार्रवाई की और इन अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कंट्रोल रूम से लेकर न्यायालय तक जुलूस निकाला, जिसमें वे अपराधियों के गैंग को हथकड़ियों में बंद कर लेकर चल रहे थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई अन्य आरोपियों की पहचान की है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता के बीच सुरक्षा का माहौल बने रहे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।