Son Assaulted His Parents : कलयुगी बेटे की काली करतूत, शराब के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग माता-पिता का किया ये हाल, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
कलयुगी बेटे का काला करतूत, शराब के लिए पैसे...Son Assaulted His Parents: Black act of Kalyugi son, son did this to his elderly parents for...
Son Assaulted His Parents: Image Source- IBC24
जांजगीर-चाम्पा : Son Assaulted His Parents जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर अपने बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट की। आरोपी बेटे का नाम प्रेमसागर कश्यप है, जो कर्रा गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, प्रेमसागर शराब के नशे में अपने माता-पिता से शराब खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था। जब उसे रुपये नहीं दिए गए, तो उसने गाली-गलौज करते हुए अपने माता-पिता से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बुजुर्ग माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Son Assaulted His Parents पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी प्रेमसागर कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



