Uttarakhand River Accident: गरुड़ कमांडो बनने से पहले बहा ले गई नदी की धार, एयरफोर्स जवान प्रिंसराज की उत्तराखंड में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Uttarakhand River Accident: गरुड़ कमांडो बनने से पहले बहा ले गई नदी की धार, एयरफोर्स जवान प्रिंसराज की उत्तराखंड में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Uttarakhand River Accident: गरुड़ कमांडो बनने से पहले बहा ले गई नदी की धार, एयरफोर्स जवान प्रिंसराज की उत्तराखंड में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Uttarakhand River Accident | Image Source | IBC24

Modified Date: July 4, 2025 / 03:33 pm IST
Published Date: July 4, 2025 3:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छुट्टी खत्म होने से पहले दर्दनाक हादसा,
  • प्रिंसराज यादव की उत्तराखंड में नदी में डूबने से मौत,
  • गरुड़ कमांडो बनने वाले थे, परिवार सदमे में,

दुर्ग: Uttarakhand River Accident: भारतीय एयरफोर्स में तैनात दुर्ग के कैलाश नगर निवासी प्रिंसराज यादव की उत्तराखंड की एक नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रिंसराज की मौत की खबर से पूरा परिवार और क्षेत्रवासी सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि आज रात तक प्रिंसराज का शव हवाई मार्ग से रायपुर पहुंचेगा जिसके बाद उसे दुर्ग लाया जाएगा।

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Uttarakhand River Accident: प्रिंसराज यादव मात्र 25 वर्ष के थे। वे 15 जून को छुट्टी पर दुर्ग आए थे और 27 जून को वापस लौटे थे। उनका चयन एयरफोर्स के स्पेशल विंग गरुड़ कमांडो के लिए हुआ था और उन्हें 7 जुलाई से स्पेशल ट्रेनिंग में शामिल होना था। प्रिंसराज यादव की दो वर्ष पहले पठानकोट, पंजाब में एयरफोर्स में नियुक्ति हुई थी। छुट्टी समाप्त होने से पहले वे दिल्ली से अपने अन्य साथियों के साथ उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे।

 ⁠

Read More : Janjgir Champa News: धान संग्रहण केंद्र में लापरवाही का खुलासा, बारिश में भीगी लाखों क्विंटल धान, करोड़ों का नुकसान, प्रशासन बेखबर

Uttarakhand River Accident: जानकारी के अनुसार गुरुवार को नैनीताल के पास परिताल से लगभग 2 किमी पहले मुसाताल के कलसा नदी में नहाते समय एयरफोर्स के दो जवान डूब गए। डूबने वाले दोनों युवक भारतीय एयरफोर्स में कार्यरत थे। एयरफोर्स में तैनात चार दोस्त नैनीताल घूमने आए थे। सभी युवक मुसाताल के पास नदी किनारे रुके, जहां दो युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर और बहाव बहुत तेज था, जिसमें प्रिंस कुमार और साहिल कुमार दोनों जवान बह गए। सूचना मिलते ही एसडीएम धारी के.एन. गोस्वामी, मुक्तेश्वर थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, भीमताल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। मुक्तेश्वर और भीमताल पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत दोनों शव बरामद किए गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

Read More :  सांसद समेत इन पूर्व विधायकों को बेदखली नोटिस! सरकारी आवास खाली नहीं करने पर PWD की बड़ी कार्रवाई

Uttarakhand River Accident: पड़ोसियों ने बताया कि प्रिंसराज बहुत ही व्यवहारिक स्वभाव के थे। उन्होंने अपने बुजुर्ग पिता का छह महीने तक दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करवाया था। आज उनके माता-पिता और छोटा भाई सदमे में हैं। प्रिंसराज को वाहनों का शौक था। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद से एक महंगी मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसे स्वयं ड्राइव करके दुर्ग लाए थे। अब वह मोटरसाइकिल ढककर रख दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।