Rajasthan News | Image Source | IBC24
जयपुर/रंजन दवे: Rajasthan News: राजधानी जयपुर में सरकारी आवास खाली नहीं करने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सहित पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सम्पदा अधिकारी और एडीएम द्वारा जारी किया गया है जिसमें तीनों को 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है।
Rajasthan News: देर रात हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित आवास पर पुलिस सुरक्षा के बीच यह नोटिस चस्पा किया गया।बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस संबंध में परिवाद दर्ज किया गया था। मामला जयपुर के ज्योति नगर और जालूपुरा क्षेत्र में स्थित सरकारी आवासों से जुड़ा है जहां संबंधित व्यक्ति अब भी निवास कर रहे हैं जबकि वे वर्तमान में विधायक नहीं हैं। इससे पहले भी विधानसभा द्वारा इन्हें आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं।
Rajasthan News: इस पूरे मामले पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की राजस्थान में कानून का राज है। चाहे कोई जनप्रतिनिधि ही क्यों न हो सभी के लिए कानून समान है। अगर कोई व्यक्ति विधायक नहीं है तो उसे सरकारी विधायक आवास पर कब्ज़ा बनाए रखना कानून सम्मत नहीं है। जनप्रतिनिधियों को सबसे पहले खुद कानून का पालन करना चाहिए। बिजली बिल जमा नहीं कराने पर छूट की अपेक्षा नहीं की जा सकती।जानकारी के अनुसार हनुमान बेनीवाल के निजी आवास पर बकाया बिजली बिल के चलते बिजली कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई भी की गई है। इसे लेकर भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही जा रही है।