Durg Crime News: बीड़ी मांगना युवक को पड़ा भारी, नाराज नाबालिग ने इस तरह से दिया हत्या को अंजाम, अपचारी बालक गिरफ्तार
Durg Crime News: अपचारी बालक से पीने के लिए बीड़ी मांगने लगा, अपचारी बालक द्वारा बीड़ी नहीं देने से दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद मृतक नरेश ठाकुर ने अपचारी बालक को गाली दे दी।
- सोते समय सिर पर पत्थर पटककर की हत्या
- बहू ने की थी दादी सास की सिर पर वारकर हत्या
दुर्ग: Durg Crime News, दुर्ग पुलिस ने बीते 8 अक्टूबर की रात इंदिरा मार्केट के सब्जी मंडी में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। वहीं हत्यारे आपचारी बालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल 8 अक्टूबर की रात अपचारी बालक जो कि रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बाजा बजाकर पैदल इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। तभी सब्जी मार्केट के पास अपचारी बालक को मृतक नरेश ठाकुर मिला। जो कि अपचारी बालक से पीने के लिए बीड़ी मांगने लगा, अपचारी बालक द्वारा बीड़ी नहीं देने से दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद मृतक नरेश ठाकुर ने अपचारी बालक को गाली दे दी।
सोते समय सिर पर पत्थर पटककर की हत्या
गाली देने से नाराज अपचारी बालक कुछ देर वहीं ठहरकर उसके सोने का इंतजार करता रहा, जैसे ही नरेश ठाकुर दुकान के बाहर सोने लगा, उसके बाद आवेश में आकर अपचारी बालक ने पास ही पड़े पत्थर को उठाकर उसके सर पर पटक दिया। जिससे मौके पर ही नरेश ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।
बहू ने की थी दादी सास की सिर पर वारकर हत्या
इसके पहले भी बीते दिन दुर्ग जिले में एक खौफनाक हत्याकांड ने सभी को दहला दिया। नंदिनी थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में बहू रोशनी वर्मा ने अपनी 70 वर्षीय दादी सास उर्मिला वर्मा की लोहे के हथौड़े से हत्या कर दी थी। यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। पुलिस के मुताबिक, बहू को “खाना बनाने को लेकर ताने” दिए जा रहे थे, जिससे वह गुस्से में आ गई और वार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर परिजन घर पहुंचे, तो उर्मिला वर्मा को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Facebook



