बाबा साहेब की तस्वीर को कार्यालय से निकालकर कचरे में फेंका, विरोध में हजारों की संख्या में GRP चौकी पहुंचे समर्थक

Baba Saheb's picture thrown in garbage: महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू द्वारा अपने कार्यालय से डॉ भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने का मामला सामने आया था।

बाबा साहेब की तस्वीर को कार्यालय से निकालकर कचरे में फेंका, विरोध में हजारों की संख्या में GRP चौकी पहुंचे समर्थक

Baba Saheb picture thrown in garbage

Modified Date: April 17, 2024 / 06:28 pm IST
Published Date: April 17, 2024 6:28 pm IST

Baba Saheb’s picture thrown in garbage:  दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू द्वारा अपने कार्यालय से डॉ भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने का मामला सामने आया था। महिला निरीक्षक ने निकालकर उसे कचरे में फेंक दिया था। जब यह मामला सामने आया उसके बाद बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्टेशन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अब वे धरने पर बैठ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बीते दिन है, जब मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू ने अपने कार्यालय से संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को निकालकर कचरे में फेंक दिया था। इस बात की जानकारी जब उनके समर्थकों को पता चली तो वे बड़ी संख्या में पहुंचकर स्टेशन परिसर में हंगामा किया।

read more:  19 साल की एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, TV पर बॉयफ्रेंड के साथ हुई इंटीमेट, कुछ दिनों बाद टूटा रिश्ता

 ⁠

उसके बाद वे आरपीएफ थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की। लेकिन आज तक एफआईआर और कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज फिर अपनी मांग को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान हजारों की संख्या वहां पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए स्टेशन में तनाव की स्थिति बन रही है।

बाबा साहेब के अनुयायियों व समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाली महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया जाए।फिलहाल अभी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है। जिसके लिए स्टेशन में स्थित जी आर पी चौकी के सामने हज़ारों की संख्या ने डॉ भीम राव अंबेडकर के समर्थक बैठे हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है ये देखने वाली बात होगी।

read more: डीएस समूह कैच मसाला ब्रांड के विज्ञापन, विपणन पर 125 करोड़ रुपये खर्च करेगा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com