Bhilai News: शेयर ट्रेडिंग के चक्कर में भिलाई के व्यवसायी ने गवां दिए 41 लाख रुपए, हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार
Bhilai news: आरोपी को करनाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज हैं।
Bhilai News, image source: ibc24
- आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज
- शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर एक व्यवसायी से 41 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी
दुर्ग: Bhilai news, दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर एक व्यवसायी से 41 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगातार दो महीने तक खोजबीन के बाद पुलिस हरियाणा पहुंची। और आरोपी को करनाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि,दुर्ग के विद्युत नगर निवासी मयंकपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें वह बताया था कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है । 16 से 21 मई के बीच एक मोबाइल धारक ने उसे शेयर ट्रेडिंग में डबल मुनाफे का झांसा देकर कुल 41 लाख 52 हजार 500 रुपए की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल के सीडीआर की डिटेल से जानकारी मिली कि 19 से 20 मई तक 15 लाख रुपए की रकम दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाते में RTGS हुई है। इसके बाद दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता की जांच की गई।तो वह करनाल (हरियाणा) का निकला। इस पर एक टीम को करनाल रवाना किया गया। टीम आरोपी साहिल सिंगला को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग पहुंची। उसके खाते में 20 लाख रुपए जमा हैं। इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Facebook



