Bhilai Crime News: गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्जरी कारें लावारिस हालत में मिलीं! पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश
Bhilai Crime News: गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्जरी कारें लावारिस हालत में मिलीं! पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश
Bhilai Crime News | Image Source IBC24
- भिलाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
- गैंगस्टर दीपक नेपाली की दो लग्जरी कारें लावारिस मिलीं,
- पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश,
भिलाई : Bhilai Crime News: वैशालीनगर पुलिस को गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्ज़री कार लावारिस हालत में मिली है। इस कार को दीपक नेपाली चलाया करता था लेकिन कुछ दिनों से यह दोनों कारें पेट्रोल पंप के पास मिली हैं।
Bhilai Crime News: पुलिस के अनुसार टाउन पेट्रोलिंग के दौरान ये दोनों कारें गौरवपथ स्थित एक पेट्रोल पंप में रखी मिलीं। इनमें से एक कार ऑडी है और दूसरी कार पजेरो है। जब पुलिस ने पेट्रोल पंप वालों से पूछताछ की तो वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि इस गाड़ी में शुभम यादव डीज़ल डलवाता था। लेकिन वह भी काफ़ी दिनों से फरार है।
Bhilai Crime News: बता दें कि गैंगस्टर दीपक नेपाली हत्या के प्रयास के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा है। जबकि उस पर पहले भी हत्या का प्रयास ऑनलाइन सट्टा सहित मारपीट के मामले दर्ज हैं। और वह वैशालीनगर थाने में निगरानीशुदा बदमाश भी है। फिलहाल पुलिस ने इन गाड़ियों को जब्त कर लिया है। और अब दीपक नेपाली का भी पोस्टर जगह-जगह लगाया जा रहा है क्योंकि पुलिस ने इस आरोपी की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।

Facebook



