Bhilai Crime News: पड़ोस की लड़की से शादी करना चाहता था युवक… इनकार सुनकर बौखलाया आशिक, युवती के चेहरे पर गर्म तेल फेंककर हुआ फरार
पड़ोस की लड़की से शादी करना चाहता था युवक...इनकार सुनकर बौखलाया आशिक...Bhilai Crime News: The young man wanted to marry the girl
Bhilai Crime News | Image Source | IBC24
- भिलाई में आशिक ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम,
- शादी से इंकार पर युवक ने महिला के चेहरे पर फेंका खौलता तेल,
- युवती के चेहरा और गर्दन झुलसी, आरोपी फरार,
भिलाई: Bhilai Crime News: छावनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने से नाराज एक युवक ने महिला पर खौलता तेल फेंक दिया। हमले में महिला का चेहरा और गर्दन बुरी तरह झुलस गई। फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है।
Bhilai Crime News: मामले की पुष्टि करते हुए सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि छावनी कैंप-1 निवासी शकुंतला गायकवाड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पड़ोसी उससे शादी करना चाहता था लेकिन वह युवक उसे पसंद नहीं था। महिला ने कई बार उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया जिससे नाराज होकर आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
Bhilai Crime News: बताया गया कि बीती रात आरोपी युवक अचानक शकुंतला के घर पहुंचा और पहले से गर्म किया गया खौलता तेल उसके चेहरे पर फेंक दिया। इस हमले में महिला का चेहरा और गर्दन गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत छावनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Facebook



