Bhilai Doctor Fraud News: डायरेक्टर बनाने का दिखाया सपना, भरोसे में लेकर महिला डॉक्टर के साथ कर दिया ये कांड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
डायरेक्टर बनाने का दिखाया सपना, भरोसे में लेकर महिला डॉक्टर के साथ कर दिया ये कांड...Bhilai Doctor Fraud News: Showed the dream of making her
Bhilai Doctor Fraud News | Image Source | IBC24
- हॉस्पिटल में डायरेक्टर बनाने का झांसा
- महिला डॉक्टर से 60 लाख की ठगी,
- आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार,
भिलाई: Bhilai Doctor Fraud News: हैदराबाद में हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर बनाने के नाम पर निवेश कराकर भिलाई की महिला डॉक्टर से 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
Bhilai Doctor Fraud News: महिला डॉक्टर को शातिर आरोपी ने हैदराबाद में बनने वाले हॉस्पिटल में डायरेक्टर बनाने का झांसा दिया और भरोसे में लेने के लिए फर्जी साइट और फर्जी दस्तावेज भी दिखाए और 60 लाख रुपए निवेश करा दिया जब महिला को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है तो उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और दुर्ग लाकर जेल भेजा।
Bhilai Doctor Fraud News: पुलिस ने बताया कि डॉ विनीता गुप्ता को जब लगा कि कई माह बीतने के बाद हॉस्पिटल का प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और आरोपी सिद्धार्थ गौड़ा से संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था। तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। इस मामले में सुपेला थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सुपेला पुलिस ने धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
Bhilai Doctor Fraud News: आरोपी की पतासाजी के दौरान पुलिस को पता चला कि सिद्धार्थ गौडा के विरूद्ध थाना गाचीबावली, सायबराबाद में दो धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। उसने इसी तरह लोगों को चूना लगाया है। इसके बाद सुपेला पुलिस की टीम हैदराबाद, तेलंगाना पहुंची और वहां सिद्धार्थ गौडा की पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया।
Bhilai Doctor Fraud News: पूछताछ में सिद्धार्थ गौडा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सुपेला पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 1 आईफोन व एक फॉरच्युनर कार जब्त किया। आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लेकर हैदराबाद से दुर्ग लाया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Facebook



