Satna Tuition Teacher: स्टूडेंट की मम्मी से ट्यूशन टीचर को हुआ प्यार, मौका मिलते ही बनाते थे सम्बन्ध, फिर पति को पता चलते ही आशिक का कर दिया ये हाल… जानकर उड़ जाएंगे होश

स्टूडेंट की मम्मी से ट्यूशन टीचर को हुआ प्यार, मौका मिलते ही बनाते थे सम्बन्ध...Satna Tuition Teacher: Tuition teacher fell in love with

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 06:52 PM IST

Satna Tuition Teacher | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना- प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
  • बिहार के युवक की नहर किनारे पत्थर से कुचलकर हत्या,
  • एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार,

सतना: Satna Tuition Teacher: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर चौकी के बड़ेरा गांव में 11 जून को नहर के किनारे मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान पवन कुमार जो मधेपुरा बिहार का निवासी था। प्रेम प्रसंग के चलते की गई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी राजीव सिंह फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम बिहार रवाना हो चुकी है।

Read More : Couple Committed Suicide: जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, 3 दिन बाद मिली दर्दनाक कहानी, प्रेम में मौत को लगाया गले?

Satna Tuition Teacher: पुलिस ने बताया कि मृतक पवन और मुख्य आरोपी राजीव सिंह दोनों मधेपुरा के रहने वाले हैं। पवन, राजीव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाता था इसी दौरान उसका राजीव की पत्नी से प्रेम संबंध हो गया। करीब डेढ़ साल पहले पवन आरोपी की पत्नी को लेकर बेंगलुरु भाग गया था जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद भी हुआ था। हाल ही में पवन और महिला वापस मधेपुरा लौटे थे।

Read More : Panchayat Sachiv Viral Video: नशे में धुत सचिव का वीडियो वायरल, पंचायत भवन में टेबल पर पैर रख सोता दिखा, ग्रामीण बोले- अब बर्दाश्त नहीं

Satna Tuition Teacher: पुलिस के अनुसार पवन 22 मई को अपने दोस्त अभिषेक सिंह के साथ डीएलएड की परीक्षा देने सतना आया था। दोनों ने धवारी में किराए पर कमरा लिया था। 11 जून को अंतिम पेपर देने के लिए वे एमएलबी स्कूल पहुंचे। परीक्षा में अभिषेक तो अंदर चला गया लेकिन पवन बाहर ही रुका रहा। इसके बाद वह लापता हो गया। अभिषेक ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। उसी दिन दोपहर को नहर किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना आई जिसकी शिनाख्त अभिषेक ने की।

Read More : Rewa Hostel Incident: PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स

Satna Tuition Teacher: जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी राजीव, अपने साथी वीरेंद्र के साथ विशेष योजना के तहत सतना आया था। उन्होंने परीक्षा केंद्र के बाहर से पवन को ऑटो में बिठाया और बड़ेरा गांव के पास नहर किनारे ले गए। वहां दोनों ने पवन के पैर बांधकर सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की जांच में पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें मृतक दो संदिग्धों के साथ ऑटो में जाते दिखा। ऑटो चालक से पूछताछ में पता चला कि आरोपी मृतक को अपना भाई बता रहा था और पैसे के लेन-देन की बात कह रहा था।

Read More : BJP Leader Viral Video: कानून का डंडा चला तो तिलमिलाया भाजपा नेता, आबकारी अफसर को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल

Satna Tuition Teacher: पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर मोबाइल लोकेशन खंगाले गए जिसमें दोनों आरोपी घटना दिनांक को सतना में ही लोकेट हुए। पुलिस ने मधेपुरा पहुंचकर आरोपी राजीव सिंह के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। वहीं उसका साथी वीरेंद्र सिंह पकड़ा गया और सतना लाकर पूछताछ में उसने पूरी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें बिहार में दबिश दे रही हैं। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में चल रही जांच में जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

बड़ेरा गांव में मिले "अज्ञात शव" की पहचान कैसे हुई?

बड़ेरा गांव में 11 जून को मिले अज्ञात शव की पहचान पवन कुमार, निवासी मधेपुरा बिहार, के रूप में हुई। उसकी पहचान उसके साथी अभिषेक सिंह द्वारा की गई, जो उसके साथ सतना परीक्षा देने आया था।

"प्रेम प्रसंग के चलते हत्या" की पुष्टि पुलिस ने कैसे की?

जांच में सामने आया कि मृतक पवन का मुख्य आरोपी राजीव सिंह की पत्नी से प्रेम संबंध था। दोनों पहले बेंगलुरु भाग चुके थे। यह पारिवारिक विवाद हत्या की मुख्य वजह बना।

"सतना हत्या मामले" में अभी तक कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक एक आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी राजीव सिंह फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम बिहार भेजी गई है।

"हत्या की जांच" में पुलिस को कौन-कौन से अहम सुराग मिले?

पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मृतक दो संदिग्धों के साथ ऑटो में जाता दिखा। मोबाइल लोकेशन और ऑटो चालक की गवाही ने जांच को निर्णायक दिशा दी।

क्या "मुख्य आरोपी राजीव सिंह" की गिरफ्तारी की संभावना है?

जी हाँ, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में चल रही जांच में राजीव सिंह की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।