Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Bhilai Doctor Suicide: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं जहां चारामा ब्लॉक के ग्राम पुरी में पदस्थ एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टर बी. राठौर ने यह कदम एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने और उसके बाद समाज में हुई बदनामी के चलते उठाया। उन्होंने छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन स्थित अपने मामा ससुर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
Bhilai Doctor Suicide: प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर राठौर दो दिन पहले भिलाई पहुंचे थे। सोमवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का मंजर देख दंग रह गए डॉक्टर का शव फंदे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। मृतक डॉक्टर दुर्ग निवासी थे और उनकी पत्नी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।
Bhilai Doctor Suicide: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने 3-4 लोगों के नाम लिखते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद गांव में एक सामाजिक बैठक भी हुई थी जिसमें युवती द्वारा डॉक्टर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया था।
Bhilai Doctor Suicide: बताया जा रहा है कि डॉक्टर का एक निजी वीडियो गांव के कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया था, जो हाल ही में वायरल हो गया। इसके बाद गांव में भारी सामाजिक दबाव बना। वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद गांव में एक बैठक हुई जिसमें डॉक्टर को भी बुलाया गया। इसी बैठक में युवती ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे मानसिक रूप से टूट चुके डॉक्टर ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।