Publish Date - May 18, 2025 / 12:21 PM IST,
Updated On - May 18, 2025 / 01:13 PM IST
Vijay Sharma Statement | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
जगदलपुर: Vijay Sharma Statement: राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद और देशहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच न केवल नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर भ्रमित है बल्कि यह सीधे तौर पर देशहित के खिलाफ जाती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज जरूरत है नक्सलवाद को लेकर सोच बदलने की ताकि विकास की मुख्यधारा से पिछड़े इलाकों को जोड़ा जा सके।
Vijay Sharma Statement: अपने बस्तर प्रवास के दौरान विजय शर्मा ने घोषणा की कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले की बड़े सट्टी पंचायत को विकास योजनाओं के तहत एक करोड़ रुपये की विशेष राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग की अन्य पंचायतों को भी नक्सलमुक्त पंचायत घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है।
Vijay Sharma Statement: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह कदम न केवल विकास को गति देगा बल्कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच विश्वास का माहौल भी बनाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर को जल्द से जल्द नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाए।
विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर नक्सलवाद के मुद्दे पर क्या बयान दिया?
विजय शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की नक्सलवाद पर सोच भ्रमित है और यह देशहित के खिलाफ है।
बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि सुकमा जिले के बड़े सट्टी पंचायत को एक करोड़ रुपये की विशेष राशि दी जाएगी और अन्य पंचायतों को नक्सलमुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
क्या बस्तर में नक्सलवाद पर विजय शर्मा की योजना प्रभावी साबित होगी?
विजय शर्मा ने कहा कि यह कदम न केवल विकास को गति देगा बल्कि सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच विश्वास भी स्थापित करेगा, जिससे नक्सलवाद से मुक्ति मिलेगी।
नक्सलवाद के खिलाफ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सोच क्या है?
विजय शर्मा का कहना है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सोच में बदलाव की आवश्यकता है, ताकि विकास की मुख्यधारा से पिछड़े क्षेत्रों को जोड़ा जा सके।
बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के लिए सरकार का क्या लक्ष्य है?
सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर को जल्द से जल्द नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाए।