Khairagarh Murder Case: भाई बना हैवान ! शादी नहीं कराई तो बड़े भाई को लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला, सामने आई चौंकाने वाली वजह

शादी नहीं कराई तो बड़े भाई को लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला...Khairagarh Murder Case: Brother became a monster! When elder brother

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 01:07 PM IST

Khairagarh Murder Case | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

खैरागढ़: Khairagarh Murder Case: खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालबांधा चौकी के ग्राम रेंगाकठेरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिर्फ शादी न कराने की बात पर नाराज होकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, इन वस्तुओं के आयात के लिए लगाया प्रतिबंध, जानिए अब क्या होगा व्यापार नियम

Khairagarh Murder Case: घटना 16 मई की है जब आरोपी राकेश मंडावी ने अपने बड़े भाई प्रदीप मंडावी से शादी की बात को लेकर विवाद कर लिया। राकेश इस बात से नाराज़ था कि उसका भाई उसकी शादी नहीं करवा रहा है। गुस्से में आकर उसने लकड़ी के बत्ते से प्रदीप पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Gorakhpur Railway Guard Incident: रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी ! फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे

Khairagarh Murder Case: वारदात को अंजाम देने के बाद राकेश मंडावी फरार हो गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 18 मई को उसे ग्राम पवनतरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का कारण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।

"खैरागढ़ भाई ने भाई की हत्या" की घटना कब हुई थी?

यह घटना 16 मई को ग्राम रेंगाकठेरा (जालबांधा चौकी, खैरागढ़ थाना क्षेत्र) में हुई थी, जब छोटे भाई राकेश मंडावी ने शादी को लेकर विवाद में अपने बड़े भाई प्रदीप मंडावी की हत्या कर दी।

"खैरागढ़ भाई ने भाई की हत्या" में हत्या का कारण क्या था?

हत्या का कारण था कि राकेश मंडावी नाराज़ था कि उसका बड़ा भाई उसकी शादी नहीं करवा रहा था, इसी बात पर गुस्से में आकर उसने प्रदीप पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया।

"खैरागढ़ भाई ने भाई की हत्या" मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कब हुई?

आरोपी राकेश मंडावी को 18 मई को ग्राम पवनतरा से गिरफ्तार किया गया और उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

"खैरागढ़ भाई ने भाई की हत्या" में कौन-सी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है?

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

"खैरागढ़ भाई ने भाई की हत्या" की जांच किसने की?

इस मामले की जानकारी राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रेस वार्ता में दी और बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।