Bhilai Kidnapping Case :ऑटो वाले भाई को चाहिए थे इतने लाख रुपए, शिक्षक बहन ने रच डाली ये खतरनाक साजिश, पति के भी उड़ गए होश

भिलाई के कैंप-1 की शिक्षिका राधा साहू का अपहरण मामला 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा दिया। जांच में सामने आया कि अपहरण झूठा था और इसे राधा ने अपने ऑटो चालक इंतखाब आलम के कहने पर रचा था।

Bhilai Kidnapping Case :ऑटो वाले भाई को चाहिए थे इतने लाख रुपए, शिक्षक बहन ने रच डाली ये खतरनाक साजिश, पति के भी उड़ गए होश

Bhilai Kidnapping Case / Image Source: Ibc24

Modified Date: November 29, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: November 29, 2025 5:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 घंटे के अंदर पुलिस ने शिक्षिका के अपहरण कांड का पर्दाफाश किया
  • गरीबी और लोन का हवाला देकर रची गई थी झूठे अपहरण की कहानी
  • पति से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए बनाया गया था पूरा प्लान

Bhilai Kidnapping Case  भिलाई: भिलाई के कैंप-1 की शिक्षिका राधा साहू के अपहरण के मामले में दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है। कल जिस शिक्षिका के अपहरण की खबर सामने आई थी, वह अपहरण किसी गुंडा-बदमाश ने नहीं बल्कि उसने खुद ही कराया था। अपने अपहरण की कहानी उसने अपने ही मुंहबोले ऑटोचालक भाई के कहने पर रची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गरीबी का हवाला देकर करता था ईमोशनल ब्लैक्मैल

Bhilai Kidnapping Case  दरअसल, यह पूरा मामला इमोशनल ब्लैकमेलिंग का है। राधा जिस ऑटो से स्कूल जाती थी, उसके चालक इंतखाब आलम ने उससे अच्छी बातचीत कर भाई-बहन का रिश्ता कायम कर लिया। वह इमोशनल बातें कर अपनी गरीबी का हवाला देकर राधा से पहले छोटी-छोटी रकम लेता रहा। चालक ने मौका देख राधा से अपने ऊपर चढ़े लोन को उतारने के लिए बड़ी रकम की मांग की, लेकिन राधा के पास उतने पैसे नहीं थे।

लोन उतारने के लिए रची थी पूरी कहानी

Bhilai Kidnapping Case  इंतखाब ने उसे भावुक कर उसके अपहरण की झूठी कहानी बनाई और कल यानी शुक्रवार को झूठे अपहरण को अंजाम दिया। वह घर से स्कूल के लिए निकली तो दोनों ने मिलकर झूठी तस्वीर खींचकर पति को भेजी और पाँच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पति मुकेश इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास पहुँचा। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि राधा ने खुद कराया था। फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।