Bhilai Kidnapping Case :ऑटो वाले भाई को चाहिए थे इतने लाख रुपए, शिक्षक बहन ने रच डाली ये खतरनाक साजिश, पति के भी उड़ गए होश
भिलाई के कैंप-1 की शिक्षिका राधा साहू का अपहरण मामला 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा दिया। जांच में सामने आया कि अपहरण झूठा था और इसे राधा ने अपने ऑटो चालक इंतखाब आलम के कहने पर रचा था।
Bhilai Kidnapping Case / Image Source: Ibc24
- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने शिक्षिका के अपहरण कांड का पर्दाफाश किया
- गरीबी और लोन का हवाला देकर रची गई थी झूठे अपहरण की कहानी
- पति से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए बनाया गया था पूरा प्लान
Bhilai Kidnapping Case भिलाई: भिलाई के कैंप-1 की शिक्षिका राधा साहू के अपहरण के मामले में दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है। कल जिस शिक्षिका के अपहरण की खबर सामने आई थी, वह अपहरण किसी गुंडा-बदमाश ने नहीं बल्कि उसने खुद ही कराया था। अपने अपहरण की कहानी उसने अपने ही मुंहबोले ऑटोचालक भाई के कहने पर रची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गरीबी का हवाला देकर करता था ईमोशनल ब्लैक्मैल
Bhilai Kidnapping Case दरअसल, यह पूरा मामला इमोशनल ब्लैकमेलिंग का है। राधा जिस ऑटो से स्कूल जाती थी, उसके चालक इंतखाब आलम ने उससे अच्छी बातचीत कर भाई-बहन का रिश्ता कायम कर लिया। वह इमोशनल बातें कर अपनी गरीबी का हवाला देकर राधा से पहले छोटी-छोटी रकम लेता रहा। चालक ने मौका देख राधा से अपने ऊपर चढ़े लोन को उतारने के लिए बड़ी रकम की मांग की, लेकिन राधा के पास उतने पैसे नहीं थे।
लोन उतारने के लिए रची थी पूरी कहानी
Bhilai Kidnapping Case इंतखाब ने उसे भावुक कर उसके अपहरण की झूठी कहानी बनाई और कल यानी शुक्रवार को झूठे अपहरण को अंजाम दिया। वह घर से स्कूल के लिए निकली तो दोनों ने मिलकर झूठी तस्वीर खींचकर पति को भेजी और पाँच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पति मुकेश इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास पहुँचा। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि राधा ने खुद कराया था। फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
- School Timing Changed: बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों का समय बदला, ICSE और CBSE बोर्ड, सभी स्कूलों को करना होगा पालन, जानिए नया शेड्यूल…
- DGP-IGP Conference Raipur: “अगले डीजीपी-आईजीपी सम्मलेन से पहले ही ख़त्म हो जाएगा देश से नक्सलवाद”.. अमित शाह ने रायपुर में किया बड़ा दावा..

Facebook



