Bhilai Latest Hindi News: भिलाई में ऊंचाई से गिरे युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम.. सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज, आप भी देखें
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक गलती से गिरा था या किसी झगड़े या मारपीट के बाद उसे गिराया गया या उसने आत्महत्या की?
Bhilai Man dies after falling from height || Image- IBC24 News File
- भिलाई के सेक्टर-4 में तीन मंजिल से गिरकर युवक की मौत।
- सीसीटीवी फुटेज में युवक को गिरते और लोगों द्वारा उठाते देखा गया।
- पुलिस आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना की सभी संभावनाओं की जांच कर रही।
Bhilai Man dies after falling from height: दुर्ग: भिलाई के सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की छत से गिरकर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर सिन्हा के रूप में हुई है, जो पाटन का निवासी और इसी दुकान में कर्मचारी था। युवक तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक को गिरते और फिर लोगों द्वारा उठाते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही भट्ठी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
Bhilai Man dies after falling from height : अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक गलती से गिरा था या किसी झगड़े या मारपीट के बाद उसे गिराया गया या उसने आत्महत्या की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
▶️भिलाई के सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की छत से गिरकर युवक सागर सिन्हा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
▶️मृतक पाटन निवासी था और उसी दुकान में कार्यरत था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक को गिरते देखा जा सकता है।
▶️पुलिस यह जांच कर रही है कि यह… pic.twitter.com/TGig1aPceV— IBC24 News (@IBC24News) March 24, 2025

Facebook



