Bhilai Murder Case: गवाह को धमकाने गया था आरोपी, उल्टा खुद की ही चाकू से मारा गया, भिलाई में चौंकाने वाला मर्डर
Bhilai Murder Case: गवाह को धमकाने गया था आरोपी, उल्टा खुद की ही चाकू से मारा गया, भिलाई में चौंकाने वाला मर्डर
Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- भिलाई में चौंकाने वाला मामला,
- पिता-पुत्र ने उसी के चाकू से उतारा मौत के घाट,
- गवाह को धमकाने गया हत्या का आरोपी,
भिलाई: Bhilai Murder Case: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प 1 में हत्या के मामले में गवाह को धमकाने गए हत्या के आरोपी को उसी के चाकू से बाप और बेटे ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी पिता एवं पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
Bhilai Murder Case: छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि हत्या के मामले में दुर्ग जेल में बंद सोनू रेड्डी जमानत पर जेल से छूट कर आया था। जिस हत्या के मामले में सोनू जेल गया था उस मामले में सोनू के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी गवाह है। आज रात सोनू रेड्डी गवाह को धमकाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पर चला गया। सोनू के पास चाकू भी था। दोनों ही पक्षों के बीच विवाद के दौरान चाकू जमीन पर गिर गया। इसी चाकू से सुधाकर मोहरे एवं उसके बेटे ने सोनू रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में घायल सोनू रेड्डी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
Bhilai Murder Case: सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुँची और गई। इस मामले के आरोपी सुधाकर मोहरे एवं उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस अब बारीकी से मामले की तफ्तीश कर रही है। इधर छावनी थाना में भी मृतक के मोहल्ले के लोग पहुंचे है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Facebook



