Bhilai Snatching Case: बहन को छोड़ने निकला था भाई… फिर रास्ते में बदमाशों ने जो किया, वो रोंगटे खड़े कर देगा

बहन को छोड़ने निकला था भाई...Bhilai Snatching Case: Brother had gone to drop his sister... then what the miscreants did on the way

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: May 18, 2025 / 10:35 AM IST
,
Published Date: May 18, 2025 9:17 am IST

भिलाई: Bhilai Snatching Case:  जामुल पुलिस ने मोबाइल और पर्स झपटमारी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक युवक और उसके साथ शामिल तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी मिलकर राह चलते लोगों को निशाना बना रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

Read More : Finland Helicopter Crash: रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, क्रैश के बाद सभी लोगों की दर्दनाक मौत

Bhilai Snatching Case:  पुलिस के अनुसार झपटमारी की पहली घटना एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड पर हुई जब एक युवक अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था। तभी आरोपी और तीन नाबालिकों ने मिलकर रास्ता रोका और धक्का-मुक्की कर उसकी बहन से मोबाइल और लेडीज पर्स लूटकर फरार हो गए। दूसरी वारदात भी इसी स्थान के आसपास की है जहां ड्यूटी से लौट रहे एक व्यक्ति से रात में मोबाइल छीना गया।

Read More : Bhopal Restaurant GST: राजधानी में रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा फैसला! पानी की बोतल पर एक रुपए जीएसटी, 8000 रुपए चुकाने का आदेश

Bhilai Snatching Case:  प्रार्थियों की शिकायत पर जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज और हुलिए के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, लेडीज पर्स और नकद रकम बरामद कर ली है। जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और नाबालिकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

"जामुल झपटमारी मामला" क्या है?

यह एक आपराधिक मामला है जिसमें जामुल इलाके में चार युवकों — जिनमें तीन नाबालिक शामिल हैं — ने राहगीरों से मोबाइल और पर्स झपटने की दो घटनाएं अंजाम दीं।

"जामुल झपटमारी मामला" में कितने आरोपी पकड़े गए हैं?

इस मामले में कुल चार आरोपी पकड़े गए हैं — एक बालिग और तीन नाबालिक।

"जामुल झपटमारी मामला" की जांच कैसे हुई?

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

क्या "जामुल झपटमारी मामला" में लूटी गई चीजें बरामद हुईं?

हाँ, पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, लेडीज पर्स और नकद राशि आरोपियों से बरामद कर लिया है।

"जामुल झपटमारी मामला" में नाबालिकों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?

नाबालिकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है, जहां उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।