Finland Helicopter Crash: रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, क्रैश के बाद सभी लोगों की दर्दनाक मौत

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर...Finland Helicopter Crash: A hair-raising accident! Two helicopters collided

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 06:58 AM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 06:58 AM IST

Finland Helicopter Crash | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • फिनलैंड के पश्चिमी यूरा प्रांत में 2 हेलिकॉप्टरों की बीच हवा में टक्कर
  • दोनों विमान जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए
  • हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

फिनलैंड: Finland Helicopter Crash फिनलैंड के पश्चिमी यूरा प्रांत में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब दो हेलिकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों हेलिकॉप्टरों के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना यूरा क्षेत्र के पास हुई, जब दोनों हेलिकॉप्टर एक ही समय पर उड़ रहे थे और आपस में टकरा गए।

Read More : Korba news: SECL की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच हुई मारपीट, घायल कंपनी के मैनेजर 

Finland Helicopter Crash प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दोनों हेलिकॉप्टरों का नियंत्रण खो गया और वे जमीन पर गिरकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। दोनों हेलिकॉप्टरों में कुल पांच लोग सवार थे जो सभी हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Read More : Free Bus Service: अब बस में फ्री में सफर करेंगी महिलाएं, नहीं देने होंगे एक भी रुपए, इस दिन से प्रदेश में लागू होगी नई योजना 

Finland Helicopter Crash फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जांच टीम ने दोनों हेलिकॉप्टरों के पायलट और अन्य सवारों के बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिया है। फिनलैंड के रक्षा मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।

फिनलैंड में दो हेलिकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर कैसे हुई?

यह हादसा फिनलैंड के पश्चिमी यूरा प्रांत में हुआ, जब दोनों हेलिकॉप्टर एक ही समय पर उड़ रहे थे और आपस में टकरा गए।

फिनलैंड हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कितने लोग मारे गए?

इस दुर्घटना में दोनों हेलिकॉप्टरों में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी हादसे में मारे गए।

फिनलैंड हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच कब शुरू हुई?

दुर्घटना के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

फिनलैंड हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद बचाव कार्य कैसे किया गया?

फिनलैंड के रक्षा मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया और शवों को बाहर निकाला।

फिनलैंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं की सुरक्षा व्यवस्था क्या है?

फिनलैंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए रक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं।