Bhilai Suicide News: ‘मां-पापा मुझे माफ करना…’, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, इस चीज से परेशान होकर उठाया दर्दनाक कदम

Bhilai Suicide News: 'मां-पापा मुझे माफ करना...', युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, इस चीज से परेशान होकर उठाया दर्दनाक कदम

Bhilai Suicide News: ‘मां-पापा मुझे माफ करना…’, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, इस चीज से परेशान होकर उठाया दर्दनाक कदम

Bhilai Suicide News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 3, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: November 3, 2025 6:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्ज से तंग युवक का दर्दनाक फैसला,
  • फंदे से झूलकर की खुदकुशी,
  • सुसाइड नोट में लिखा- मां-पापा मुझे माफ करना,

भिलाई: Bhilai Suicide News:  पाटन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कर्ज के बोझ और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक अनिल मरकाम ने पहले एक सुसाइड नोट लिखा और फिर घर के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। अनिल को पंखे पर झूलता देख परिजनों ने पाटन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा सुसाइड नोट जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

Bhilai Suicide News:  एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि मृतक पर कितना कर्ज था और उसे कौन परेशान कर रहा था। सुसाइड नोट में अनिल ने लिखा कि वह अपने जीवन से बहुत परेशान था और इसी कारण यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ। उसने अपने माता-पिता से क्षमा मांगते हुए लिखा कि वह कर्ज से परेशान था और कृपया उसके कर्ज माफ करने की व्यवस्था की जाए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।