Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Woman Murder/Image Source: IBC24
भिलाई: Bhilai Woman Murder: चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास बोरे में मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है। मृतका आरती निर्मलकर कोसा नगर, सुपेला की निवासी हैं। शव मिलने के बाद पुलिस ने महिला के हाथ में गोदना से लिखे गए नामों को प्रचारित किया था। इसके बाद महिला का लिव-इन पार्टनर थाने पहुंचा और उसने महिला की पहचान की।
सुपेला थाना पुलिस ने हत्या के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करने की तैयारी में है। बता दें कि 13 दिसंबर की सुबह चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाली में बोरे में महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। महिला के हाथ में गोदना से “लखन, सुरेश, महादेव, आरती” लिखा था।
Bhilai Woman Murder: इस अंधे कत्ल की गहन जांच के लिए पुलिस ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित दर्जनों जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाला। आखिरकार महिला की पहचान हाथ में लिखे नामों से ही संभव हो पाई।