Fake CM OSD in CG: फोन उठाया और उड़ गए होश! खुद को सीएम का OSD बताकर कह दी ये बड़ी बात… फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे
Fake CM OSD in CG: फोन उठाया और उड़ गए होश! खुद को सीएम का OSD बताकर कह दी ये बड़ी बात... फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे
Fake CM OSD in CG/Image Source: IBC24
- CM OSD बनकर प्रोफेसर को डराया
- आखिरकार आरोपी पकड़ा गया
- रायपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
रायपुर: Fake CM OSD in CG: रायपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री का OSD बनकर फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवानंद नगर में रहने वाले और निजी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ चिंतामणि पंडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 दिसंबर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को मुख्यमंत्री का OSD रवि मिश्रा बताते हुए उनकी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर धमकी दी।
फर्जी CM OSD की कॉल से दहशत (Raipur Crime News)
आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि यदि आपसी सुलह नहीं की गई तो उनकी पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन को बड़े अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेज दिया जाएगा, जिससे उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस कॉल के बाद पीड़ित प्रोफेसर भयभीत हो गए। हालांकि बाद में उन्हें यह अहसास हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान के जरिए धमकी दे रहा है और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े पद की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
रायपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा (Fake CM OSD Case Raipur)
Fake CM OSD in CG: इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस और साइबर सेल हरकत में आई और जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि विशाल नगर निवासी आरोपी अखिलेश सिंह ने अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर मुख्यमंत्री का फर्जी OSD बनकर धमकी दी थी। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Facebook



