Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश के साथ करीबियों पर भी ED की दबिश.. अभिषेक और संदीप के घर पहुंची टीम
प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई है।
Bhupesh Baghel ED Raid || Image- Hindustan Times
- भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED की बड़ी छापेमारी, सियासी हलचल तेज
- छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और करीबियों के ठिकानों पर दबिश
- भूपेश बघेल, अभिषेक सिंह और बिल्डर अजय चौहान के घर ED की छापेमारी जारी
Bhupesh Baghel ED Raid: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।
Bhupesh Baghel ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पहुंची ED की टीम : #BreakingNews #BhupeshBaghel #Congress #ED #EDRaid #Bhilai #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews @dir_ed https://t.co/sAUG3tjHsC
— IBC24 News (@IBC24News) March 10, 2025

Facebook



