Bloody conflict between two parties in Sector 10B market

Bhilai news : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Bloody conflict between two sides

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2023 / 04:39 PM IST, Published Date : May 24, 2023/4:38 pm IST

भिलाई। सेक्टर 10 बी मार्केट में 4 दिन पहले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर उसी दिन मामला दर्ज कर और घायलों का मुलायजा भी कराया। जानकारी के मुताबिक बीएसपी कर्मी अपने बेटे के साथ घर के बाहर कार धो रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले आरोपी अपनी बेटी के साथ वहां पहुंचे और अपने कुछ लोगों को बुलाकर डंडे और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बीएसपी कर्मी भी अपने लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और उन्होंने भी जवाब में मारपीट की।

Read More:  ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत 

घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत कराया। इस पूरे वीडियो में पुरुषों के साथ महिलाएं भी मारपीट करती नजर आ रही है। फिलहाल दोनों पक्षों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।  IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें