The truck hit the bike, a woman riding a bike, a child including a youth died
सागर। जिले के NH44 पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। बांदरी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार एक महिला, युवक सहित एक बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में पिठोरिया निवासी एक युवक अपने बच्चे और एक वृद्ध महिला के साथ झिकनी घाटी स्थित मंदिर से वापस अपनी बाइक से गांव लौट रहा था, तभी बांदरी बाईपास पर बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गयी और कई मीटर तक घिसटती चली गयी।
घटना में 35 वर्षीय प्रेम पटैल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं घायल 2 वर्षीय बच्चे सहित महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। बांदरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। IBC24 से उमेश यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें