CG News: एमपी के बाबा का छत्तीसगढ़ की महिला के साथ बड़ा कांड… शांति पूजा के नाम पर कर दी ये डिमांड, पूरी नहीं करने पर दी जान से मारने की धमकी

एमपी के बाबा का छत्तीसगढ़ की महिला के साथ बड़ा कांड... शांति पूजा के नाम पर कर दी ये डिमांड..CG News: MP's Baba did a big scandal with a woman

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: June 10, 2025 / 03:45 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 3:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई- रोहतक के सिद्ध बाबा ने की महिला से ठगी,
  • शांति पूजा के नाम पर की 36 लाख की ठगी,
  • बाबा ने पीड़िता की फ्लैट को भी दान करने की मांग की,

भिलाई: CG News:  शहर में एक महिला के साथ कथित आध्यात्मिक गुरु द्वारा ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। हरियाणा के रोहतक निवासी एक स्वयंभू बाबा ने शांति पूजा कराने के नाम पर महिला से 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। यही नहीं बाबा ने महिला पर दबाव बनाया कि वह अपना फ्लैट भी उसे दान कर दे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी बाबा ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

Read More : Rewa Bribery News: ऊपर तक देना पड़ता है पैसा… इस काम के नाम पर मांगे 3000, कलेक्ट्रेट में बड़े बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

CG News: घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र की है जहां पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। FIR के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुपेला पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी बाबा को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Pendra News: छत्तीसगढ़ के इस गुरुकुल में चल क्या रहा है? टीचर लापता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में, सामने आया चौंकाने वाला हाल

CG News: पुलिस के अनुसार आरोपी बाबा ने खुद को सिद्ध पुरुष बताकर महिला को झांसे में लिया और उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाया। शांति और सुख-समृद्धि की बात कहकर उसने महिला से मोटी रकम ऐंठ ली। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा ने उसे मानसिक रूप से इतना प्रभावित कर दिया था कि वह उसका कहना मानने लगी थी। लेकिन जब बात फ्लैट दान करने तक पहुंची तब महिला को शक हुआ और उसने पुलिस की मदद ली। फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा को भिलाई लाकर पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है

"भिलाई में महिला से बाबा द्वारा ठगी" की घटना कहां हुई?

यह घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में सामने आई है, जहां पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी "फर्जी बाबा" ने महिला से कितनी राशि ठगी?

आरोपी बाबा ने शांति पूजा के नाम पर महिला से 36 लाख रुपये ठग लिए और फ्लैट दान करने का दबाव भी बनाया।

"फर्जी बाबा" को कहां से गिरफ्तार किया गया?

पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर भिलाई लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या महिला ने "फ्लैट दान" कर दिया था?

नहीं, जब महिला पर दबाव डाला गया और उसे शक हुआ, तब उसने फ्लैट देने से मना कर पुलिस की मदद ली।

ऐसे "धार्मिक ठगों से कैसे बचा जा सकता है"?

किसी भी व्यक्ति को पैसे या संपत्ति देने से पहले उसकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच करें। अंधविश्वास से बचें और कानूनी सलाह अवश्य लें।