Chain Snatching Live Video: दिनदहाड़े राह चलती महिला से चैन स्नेचिंग, बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा मंगलसूत्र, CCTV में कैद हुई वारदात
दिनदहाड़े राह चलती महिला से चैन स्नेचिंग...Chain Snatching Live Video: Chain snatching from a woman walking on the road in broad daylight
- दिनदहाड़े राह चलती महिला से चैन स्नेचिंग,
- बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा मंगलसूत्र,
- CCTV में कैद हुई चैन स्नेचिंग की वारदात,
दुर्ग: शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब महिलाएं भी दिनदहाड़े लूट का शिकार हो रही हैं। ढीमरपारा वार्ड निवासी भारती जाधव शनिवार सुबह सब्जी लेने निकली थीं, लेकिन लौटते वक्त उन्हें चैन स्नेचिंग का सामना करना पड़ा। इस वारदात ने एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते अपराधों ने आम लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह करीब 9:28 बजे कांग्रेस भवन के सामने हुई। जब भारती जाधव शनिचरी बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही थीं, उसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से गंजपारा की ओर से आए, जिनके चेहरे पर स्कार्फ बंधा हुआ था। जैसे ही महिला पास पहुंची, बाइक सवार युवकों ने अचानक मोटरसाइकिल मोड़ी और झपट्टा मारकर महिला के गले से लगभग 25 ग्राम का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। सब कुछ चंद सेकंड में हुआ और महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले आरोपी मौके से निकल चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।पुलिस का कहना है कि आसपास के बाजार, चौराहों और मुख्य सड़कों पर लगे कैमरों के आधार पर मोटरसाइकिल और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Facebook



