Mandsaur News: Women got angry at the liquor shop

Mandsaur News: शराब दुकान में महिलाओं का फूटा गुस्सा, हाथों में लट्ठ लेकर शराबियों को खदेड़ा, शॉप में किया जमकर तोड़फोड़

शराब दुकान में महिलाओं का फूटा गुस्सा...Mandsaur News: Women got angry at the liquor shop, chased away the drunkards with sticks in their hand

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2025 / 01:00 PM IST
,
Published Date: April 5, 2025 1:00 pm IST

मंदसौर: Mandsaur News:  मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक जोरदार जनआंदोलन की खबर सामने आई है जहां ग्राम जग्गाखेड़ी की महिलाओं ने रहवासी इलाके में चल रही शराब दुकान को लेकर खुद मोर्चा संभाल लिया। लगातार चेतावनियों और शिकायतों के बावजूद जब शराब दुकान को हटाने की कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार शाम महिलाओं का सब्र टूट गया। हाथों में लट्ठ और नाराजगी लेकर वे दुकान पर पहुंचीं और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Read More :  Benefits of Walking After Eating: खाने के बाद सिर्फ 10 मिनट कर लें यह काम, मटका जैसा पेट होगा अंदर, शरीर भी रहेगा फिट

Mandsaur News:  दुकान में मौजूद लगभग 150 शराब पी रहे लोगों और स्टाफ को महिलाओं ने मौके से खदेड़ दिया। दुकान में रखी गई अधिकांश शराब नष्ट कर दी गई। यही नहीं 10 से अधिक दो और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।

Read More :  CG Job Vacancy: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर नौकरी, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन

Mandsaur News:  शहर में शराबबंदी के बाद पास के इलाकों में शराब दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। जग्गाखेड़ी गांव में भी मेन रोड पर, रहवासी इलाके में शराब दुकान खोल दी गई, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और गांव की शांति पर खतरा मंडराने लगा। गांव की महिलाओं और सरपंच ने कई बार आबकारी विभाग को शिकायतें दी थीं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को भीड़ और हंगामे ने माहौल को और बिगाड़ दिया और करीब 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने दुकान में जमकर गुस्सा निकाला।

Read More:   Doctor Ko Dhamki Video: इस छोटी बात को लेकर भड़क उठा शराबी… डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी, सरेआम कर दी ये शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

Mandsaur News:  घटना की सूचना मिलते ही वाय डी नगर थाने के साथ तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। CSP सतनाम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

महिलाओं ने शराब दुकान पर हमला क्यों किया?

ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद रहवासी इलाके से शराब दुकान नहीं हटाई गई। महिलाओं को असुरक्षा महसूस हो रही थी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा था। इसीलिए महिलाओं ने आत्मरक्षा और विरोध के रूप में कार्रवाई की।

कितने लोग इस हिंसा में शामिल थे?

करीब 70 से अधिक महिलाएं और ग्रामीण इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। लगभग 15 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्या शराब दुकान पूरी तरह नष्ट कर दी गई है?

शराब का अधिकांश स्टॉक नष्ट किया गया और दुकान में काफी तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए और एक बाइक में आग लगा दी गई।

पुलिस की कार्रवाई क्या है?

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या अब वह शराब दुकान हटाई जाएगी?

फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग पर अब जनता का दबाव बढ़ गया है। संभव है कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाए।