Home » Chhattisgarh » Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: There were promises of recruitment, but got the pain of unemployment... Hundreds of youth took to the streets demanding teacher recruitment
Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द… शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे
वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द... शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर...Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest
पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा,
भिलाई : Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षकों की भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच अब व्यायाम शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में व्यायाम शिक्षकों ने आज पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा।
Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले युवाओं से बेरोजगारी दूर करने और शिक्षकों की भर्ती करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद उस वादे को पूरा नहीं किया गया। इसका परिणाम यह है कि प्रदेश में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: युवाओं ने कहा कि जिस प्रकार से प्रत्येक स्कूल में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य की गई है उस अनुपात में भर्ती नहीं की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक मात्र 1500 से 1600 के आसपास ही व्यायाम शिक्षकों की भर्ती हुई है जबकि हजारों पद अब भी रिक्त पड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य शासन से मांग की है कि इन रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा।
"व्यायाम शिक्षक भर्ती" की स्थिति छत्तीसगढ़ में क्या है?
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में व्यायाम शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया ठप है और अब तक केवल लगभग 1500–1600 व्यायाम शिक्षकों की ही नियुक्ति हुई है, जबकि हजारों पद रिक्त हैं।
क्या "व्यायाम शिक्षक भर्ती" को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी हुई है?
अभी तक सरकार की ओर से नई भर्ती की कोई आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी नहीं हुई है, लेकिन युवाओं के प्रदर्शन के बाद संभावनाएं बनी हुई हैं कि जल्द ही सरकार इस दिशा में कदम उठा सकती है।
"व्यायाम शिक्षक भर्ती" के लिए पात्रता मापदंड क्या होते हैं?
सामान्यतः "व्यायाम शिक्षक भर्ती" के लिए अभ्यर्थियों को B.P.Ed या D.P.Ed जैसी मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा की डिग्री आवश्यक होती है। साथ ही टीईटी पास होना कई बार वांछनीय शर्त होती है।
क्या सरकार ने "व्यायाम शिक्षक भर्ती" पर कोई प्रतिक्रिया दी है?
सरकारी स्तर पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बढ़ते विरोध और मांगपत्रों को देखते हुए शासन स्तर पर विचार किए जाने की उम्मीद है।
"व्यायाम शिक्षक भर्ती" में देरी क्यों हो रही है?
इस देरी के पीछे वित्तीय मंजूरी, नीति निर्धारण में विलंब, और प्रशासनिक प्राथमिकताओं की कमी जैसे कारण हो सकते हैं। वहीं, राजनीतिक वादों और ज़मीनी क्रियान्वयन में फर्क भी इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है।