CM Bhupesh To PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को CM भूपेश की नसीहत.. कहा "मीठा बोलिए आपको जवाब भी मीठा मिलेगा" | CM Bhupesh To PM Modi

CM Bhupesh To PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को CM भूपेश की नसीहत.. कहा “मीठा बोलिए आपको जवाब भी मीठा मिलेगा”

प्रधानमंत्री जी को अगर ये शब्द पसंद नहीं है तो दूसरों के लिए भी उपयोग ना करें, आप मीठा बोलिए आपको जवाब भी मीठा मिलेगा।

Edited By :   Modified Date:  November 25, 2023 / 09:48 PM IST, Published Date : November 25, 2023/9:48 pm IST

दुर्ग: ‘मूर्खो के सरदार’ से शुरू हुई सियासी बयानबाजी जब ‘पनौती’ शब्द पर आकर थमी तो भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी तलवारें खींच गई। मामला चुनाव आयोग तक पहुँच गया और राहुल गांधी को नोटिस भी थमा दिया गया। हालाँकि तब तक यह मामला काफी आगे बढ़ गया था और भाजपा कांग्रेस के अलावा दुसरे दल भी इस प्रकरण में कूद पड़े थे। भाजपा के नेता जहाँ राहुल पर तंज कस रहे थे तो वही कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया से लेकर अपने भाषणों में प्रधानमंत्री को लगातार पनौती कहकर सम्बोधित कर रहे थे। वही अब इस पूरे मसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत भी दी है।

Jubair vs Priyank: ट्विटर पर चंदे और मदरसे को लेकर भिड़े मोहम्मद जुबैर और प्रियंक कानूनगो.. PM के डोनेशन का ट्वीट भी होने लगा वायरल

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा “जब आप दूसरों को मूर्खों का सरदार बोलते हैं तब आपको बुरा नहीं लगता? जो आप दूसरों को दे रहे हैं आपको वही मिलेगा, लौट कर जब बात आई तब बुरा मान गए। आपको जो शब्द पसंद नहीं है उनका उपयोग दूसरों के लिए नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी को अगर ये शब्द पसंद नहीं है तो दूसरों के लिए भी उपयोग ना करें, आप मीठा बोलिए आपको जवाब भी मीठा मिलेगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें