Jubair vs Priyank: ट्विटर पर चंदे और मदरसे को लेकर भिड़े मोहम्मद जुबैर और प्रियंक कानूनगो.. PM के डोनेशन का ट्वीट भी होने लगा वायरल
वही इस लड़ाई के बाद मोहम्मद जुबैर ने प्रधानमंत्री के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे उन्होंने भाजपा को राशि दान करने की जानकारी दी थी।
Jubair vs Priyank
नई दिल्ली: ट्विटर पर हर दिन जहां भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की भिड़ंत देखने को मिलती रही है तो वही आज चंदे को लेकर पत्रकार मोहम्मद जुबैर और भाजपा नेता प्रियंक कानूनगो आमने-सामने आ गए। वही इस लड़ाई के दौरान पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने ट्वीट का ऐसा स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। दोनों के बीच जारी रस्साकशी अब ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी है।
क्या है मामला?
दरअसल यह पूरी भिड़ंत चंदे को लेकर शुरू हुई थी। ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने अपने प्रशंसकों से खुद की मदद की अपील की थी जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार ऑनलाइन तरीके से डोनेशन दे रहे थे। इसी डोनेशन को लेकर बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने छींटाकशी की और मोहम्मद जुबैर को चंदा जीवी बता डाला। प्रियंक ने लिखा “अरे ये ज़ुबैर चंदाजीवी है.. हमारी जानकारी के हिसाब से इसके वकील इस से पैसा नहीं लेते इसलिए मुक़दमे के नाम पर इसको चंदा मत देना,और रही जेल जाने की बात तो वो तो कर्मों का लेखा है।”
वही इस लड़ाई के बाद मोहम्मद जुबैर ने प्रधानमंत्री के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे उन्होंने भाजपा को राशि दान करने की जानकारी दी थी। देखें दोनों के बीच का ट्विटर वॉर
कट्टरपंथियों के छद्म हमलों से शिवाजी महाराज के वंशज डरा नहीं करते..
सोच बड़ी करो ज़ुबैर https://t.co/1GfPIhagDY— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) November 25, 2023
साहेब को चंदाजीवी नहीं बोलना चाहिए था 😭 pic.twitter.com/NmxbDW4VYk
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 25, 2023

Facebook



