Cyber Fraud in Durg: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई, म्यूल अकाउंट से जुड़े 12 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई...Cyber ​​Fraud in Durg: Major action against cyber crime in Chhattisgarh, 12 accused related

Cyber Fraud in Durg: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई, म्यूल अकाउंट से जुड़े 12 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Fraud in Durg | Image Source | IBC24

Modified Date: May 25, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: May 25, 2025 7:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई,
  • म्यूल अकाउंट से जुड़े 12 आरोपी गिरफ्तार
  • सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

दुर्ग: Cyber Fraud in Durg: जिले में साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जा रहे म्यूल अकाउंट (फर्जी या किराए पर दिए गए बैंक खाते) के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते दो दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ ने पैसे लेकर अपने खाते किराए पर दिए थे, जबकि कुछ ने ऐसे खाते खरीदकर या संचालित कर साइबर फ्रॉड में भागीदारी निभाई। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त बैंक खातों की सघन जांच की जा रही है। आज मोहन नगर, भिलाई नगर और सुपेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खातों से 4 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन सामने आया है।

Read More : Drunk Girl Viral Video: नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा! बीच चौराहे पर किया सबकुछ… अब वीडियो हो रहा वायरल

Cyber Fraud in Durg: उत्कर्ष बैंक के खाताधारक प्रशांत विश्वकर्मा और मोंटू ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पैसे लेकर खाता खुलवाया और उसे अन्य लोगों को संचालित करने के लिए सौंप दिया। जांच में उनके खातों से 29,000 रुपये का साइबर फ्रॉड में लेनदेन पाया गया। दो अन्य मामलों में गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को निशाना बनाकर 50,000 रुपये की साइबर ठगी की गई जिसे पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया। उस खाते के धारक रफीक खान ने कबूल किया कि उसने अपना खाता किसी अन्य को पैसे लेकर बेच दिया था।

 ⁠

Read More : Naxalite Basavaraju Dead Body: 1 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का शव लेने पहुंचे परिजन, फॉर्मेलिटीज़ में उलझाने का लगाया आरोप

Cyber Fraud in Durg: इसके अलावा समीर वर्मा और विपिन शुक्ला ने भी अपना खाता मोहम्मद कलाम को दिया था जिसने आगे इसे किसी तीसरे व्यक्ति को बेचने की बात कबूली है। इससे साफ है कि साइबर फ्रॉड में उपयोग हो रहे म्यूल अकाउंट की चेन में कई लोग शामिल हैं जो पैसों के लालच में अपने खाते अपराधियों को सौंप रहे हैं। इन सभी मामलों में मोहन नगर, सुपेला और भिलाई नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर खातों को फ्रीज़ किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।