Durg Crime News:आखिर क्यों बढ़ रहा छत्तीसगढ़ के जिले में अपराध? मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया चौंकाने वाला कारण, बैठक लेकर अफसरों के दिए ये निर्देश

दुर्ग में अपराध बढ़ने पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अफसरों संग बैठक की। उन्होंने नशे और वेब सीरीज को अपराध के लिए जिम्मेदार बताया और राज्य स्तर पर कड़े कदम उठाने की बात कही।

Durg Crime News:आखिर क्यों बढ़ रहा छत्तीसगढ़ के जिले में अपराध? मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया चौंकाने वाला कारण, बैठक लेकर अफसरों के दिए ये निर्देश

Durg Crime News:

Modified Date: November 11, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: November 11, 2025 7:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिले में अपराध तेजी से बढ़ा, 17 हत्याएं और दर्जनों चाकूबाजी के मामले।
  • शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अफसरों के साथ की मैराथन बैठक
  • नशा और वेब सीरीज को अपराध बढ़ने का मुख्य कारण बताया गया।

Durg Crime News दुर्गः एजुकेशन हब माने जाने वाला दुर्ग जिला अब अपराध हब बनते जा रहा है। लगातार हत्याएं, चाकूबाजी जैसे बड़े मामले जिले सामने आ रहे हैं। लिहाजा प्रदेश के शिक्षा मंत्री और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पुलिस एवं जिला प्रशासन की मैराथन बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। गजेंद्र यादव ने दुर्ग में हुए अब तक के अपराध का आंकड़ा रखते हुए अधिकारियों से इसके कारण भी तलाशने की कोशिश की

Durg Crime News मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि अपराध का एक कारण नशा भी है, जिसके गिरफ्त में युवा आ रहे है और दूसरा वेब सीरीज जो बहुत तेजी चल रहा है। बहुत आक्रामक चाकूबाजी के साथ-साथ कई तरह के क्राइम दिखाए जा रहे हैं। इस पर हमें गंभीरता के साथ चिंतन करना पड़ेगा। इस बैठक के बाद अब शिक्षा मंत्री राज्य के बड़े अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे कि कैसे इस अपराध पर नकेल लगाई जा सकें।

17 लोगों की हुई हत्याएं

Durg Crime News बता दें कि दुर्ग जिले में पिछले माह से अब तक 17 हत्याएं हो चुकी है तो वहीं दो दर्जन से अधिक मामले चाकूबाजी के सामने आए है। इन अपराधों की वजह से जिले में लोगों में दहशत है। ऐसे में मंत्री गजेंद्र यादव ने इस पर संज्ञान लिया और 8 नवंबर को हुए हत्याकांड में मृत युवक के परिवार से मुलाकात करने उनके निवास भी गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।