Durg Double Murder Case: पुलिस नहीं ढूंढ पा रही दादी-पोती के कातिलों को.. अब रखा 25 हजार रुपये का इनाम, जानें हत्याकांड के बारें में..

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 09:53 AM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 09:53 AM IST

दुर्ग: पिछले महीने के शुरुआत में दुर्ग के गनियारी के कोलकीपारा में एक बुजुर्ग महिला राजवती और उसकी नाबालिक पोती सविता की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। (Durg Double Murder Case) वही करीब डेढ़ महीने बीत जानें के बाद भी पुलिस उन अज्ञात हत्यारों तक नहीं पहुँच पाई हैं। पुलिस ने अब आरोपियों पर इनाम का ऐलान किया हैं। आईजी रामगोपाल गर्ग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों का सुराग देने वालों को पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस ने कातिलों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं जो अलग अलग एंगल से मामले की जाँच करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।

Kenya Flood News: बाढ़ ने मचाई तबाही… अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, लाखों लोग हुए बेघर

Durg mein dadi-poti ki hatya

दरअसल पिछले महीने की 7 तारीख को केशव राम साहू ने पुलगांव थान में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम गनियारी में परिवार सहित रहता है। उसकी मां राजबती साहू और भतीजी कुमारी माया उर्फ सविता साहू व्यारा के मकान में रहते थे। 6 मार्च की रात को प्रार्थी अपने घर से अपनी मां के घर में आकर गाय बैल को कोठा में बांध दिया था। इसके बाद वह घर जाकर सो गया था। 7 मार्च की सुबह 5:00 बजे रोजाना की तरह गाय बैल को बाहर निकालने आया तब बरामदे में उसने लाइट जलाया। (Durg Double Murder Case) जब उजाला हुआ तो उसने देखा पानी की टंकी के पास काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ है। उसने तुरंत घर जाकर अपने बड़े भाई निर्मल साहू एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि राजबती साहू एवं सविता साहू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था. राजबती साहू 65 वर्ष तथा कुमारी माया और सविता साहू 17 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp