Durg News: फिल्टर प्लांट में तैरती मिली सड़ी-गली लाश! तीन दिन तक इस इलाके के हजारों लोग पीते रहे दूषित पानी, नगर निगम की लापरवाही जानकर लोगों की नींद उड़ गई

Durg News: फिल्टर प्लांट में तैरती मिली सड़ी-गली लाश! तीन दिन तक इस इलाके के हजारों लोग पीते रहे दूषित पानी, नगर निगम की लापरवाही जानकर लोगों की नींद उड़ गई

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 12:20 PM IST

Durg News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फिल्टर प्लांट में तैरती रही लाश,
  • शहरभर में हो गई गंदे पानी की सप्लाई,
  • नगर निगम की लापरवाही से हड़कंप,

दुर्ग: Durg News: नगर निगम के फिल्टर प्लांट में शव मिलने के बाद शुद्ध पेयजल सप्लाई के दावों पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है। बताया जा रहा है कि तीन से चार दिनों तक सड़ी-गली लाश फिल्टर हुए पानी के टैंक में तैरती रही लेकिन इसकी जानकारी नगर निगम प्रशासन को नहीं हो पाई।

पानी टंकी से मिली सड़ी-गली लाश (Durg Filter Plant Incident)

इस दौरान इस दूषित पानी की सप्लाई तीन पानी टंकियों शिक्षक नगर, पचरी पारा और सिविल लाइन में की गई थी। इन टंकियों के माध्यम से हजारों घरों में पानी सप्लाई किया जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने तीन दिनों तक दूषित पानी का सेवन किया है, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है।

नगर निगम की लापरवाही से हड़कंप (Durg Drinking Water Crisis)

Durg News: अब सवाल यह है कि आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने वाले निगम प्रशासन पर क्या कार्रवाई होगी। इस गंभीर लापरवाही को लेकर शहर में आक्रोश है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

"दुर्ग फिल्टर प्लांट शव मिलने की घटना कैसे सामने आई?"

पानी में बदबू आने की शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें टैंक में सड़ा-गला शव मिला।

"दुर्ग दूषित पानी सप्लाई से कितने क्षेत्रों पर असर पड़ा?"

पेयजल सप्लाई शिक्षक नगर, पचरी पारा और सिविल लाइन में प्रभावित हुई, जहाँ हजारों लोग पानी लेते हैं।

"दुर्ग पानी दूषित होने पर क्या कार्रवाई हो सकती है?"

निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है और लोगों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।