Reported By: Akash Rao
,Durg News/Image Source: IBC24
दुर्ग: Durg News: नगर निगम के फिल्टर प्लांट में शव मिलने के बाद शुद्ध पेयजल सप्लाई के दावों पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है। बताया जा रहा है कि तीन से चार दिनों तक सड़ी-गली लाश फिल्टर हुए पानी के टैंक में तैरती रही लेकिन इसकी जानकारी नगर निगम प्रशासन को नहीं हो पाई।
इस दौरान इस दूषित पानी की सप्लाई तीन पानी टंकियों शिक्षक नगर, पचरी पारा और सिविल लाइन में की गई थी। इन टंकियों के माध्यम से हजारों घरों में पानी सप्लाई किया जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने तीन दिनों तक दूषित पानी का सेवन किया है, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है।
Durg News: अब सवाल यह है कि आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने वाले निगम प्रशासन पर क्या कार्रवाई होगी। इस गंभीर लापरवाही को लेकर शहर में आक्रोश है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।