Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक… सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश

Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक... सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश

Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक… सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश

Durg News/Image Source: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: September 12, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: September 12, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 693 इनएक्टिव सरकारी खातों में 7 करोड़ से ज्यादा जमा,
  • कलेक्टर ने दिए पैसे लौटाने के आदेश,
  • वरना जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई,

दुर्ग: Durg News:  दुर्ग जिले में योजनाओं के नाम पर खोले गए 693 खातों में जमा 7 करोड़ से अधिक की राशि शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दिए हैं। ये वे खाते हैं जिनमें 3 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है कि योजनाओं के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जाए। यदि एक से अधिक खाते होंगे तो उसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होगा जिस पर कार्यवाही की जाएगी।

Read More : अपार्टमेंट में महिला करती थी ये गन्दा काम, शिकायत करने पर महिला ने ईंट से तोड़ा CCTV, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

Durg News:  जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने मार्च महीने में जिले के इन सक्रिय नहीं खातों की जानकारी मांगी थी। ये सभी खाते 11 निजी बैंकों में खोले गए थे। जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इनमें से लगभग 201 बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें कोई लेन-देन नहीं हुआ है और इनमें शून्य बैलेंस है। वहीं 492 खाते ऐसे हैं जिनमें 2 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक जमा हैं लेकिन इनमें लेन-देन नहीं हो रहा है।

 ⁠

Read More : अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

Durg News:  सूत्रों के अनुसार बैंकों में कई योजनाओं के नाम से खाते खोले गए थे जिनमें अमृत मिशन, विज्ञान विकास केंद्र, पीएम कौशल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राजीव गांधी मिशन, राज्य गौठान प्रबंधन समिति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, पशु चिकित्सा विभाग, राजीव युवा मितान क्लब, रेड क्रॉस निधि, नेशनल पोलियो सर्विलांस प्रोजेक्ट, जलग्रहण समिति, नरेगा आकस्मिक निधि आदि शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।