Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक… सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश
Durg News: पीएम कौशल से लेकर राजीव युवा मितान क्लब तक... सैकड़ों निष्क्रिय खातों में करोड़ों रुपए फंसे! अब प्रशासन ने दिए पैसे लौटाने के आदेश
Durg News/Image Source: IBC24
- 693 इनएक्टिव सरकारी खातों में 7 करोड़ से ज्यादा जमा,
- कलेक्टर ने दिए पैसे लौटाने के आदेश,
- वरना जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई,
दुर्ग: Durg News: दुर्ग जिले में योजनाओं के नाम पर खोले गए 693 खातों में जमा 7 करोड़ से अधिक की राशि शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दिए हैं। ये वे खाते हैं जिनमें 3 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है कि योजनाओं के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जाए। यदि एक से अधिक खाते होंगे तो उसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होगा जिस पर कार्यवाही की जाएगी।
Durg News: जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने मार्च महीने में जिले के इन सक्रिय नहीं खातों की जानकारी मांगी थी। ये सभी खाते 11 निजी बैंकों में खोले गए थे। जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इनमें से लगभग 201 बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें कोई लेन-देन नहीं हुआ है और इनमें शून्य बैलेंस है। वहीं 492 खाते ऐसे हैं जिनमें 2 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक जमा हैं लेकिन इनमें लेन-देन नहीं हो रहा है।
Read More : अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू
Durg News: सूत्रों के अनुसार बैंकों में कई योजनाओं के नाम से खाते खोले गए थे जिनमें अमृत मिशन, विज्ञान विकास केंद्र, पीएम कौशल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राजीव गांधी मिशन, राज्य गौठान प्रबंधन समिति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, पशु चिकित्सा विभाग, राजीव युवा मितान क्लब, रेड क्रॉस निधि, नेशनल पोलियो सर्विलांस प्रोजेक्ट, जलग्रहण समिति, नरेगा आकस्मिक निधि आदि शामिल हैं।

Facebook



