Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क बख्शी की गोठ स्थित दुर्गा अपार्टमेंट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े की वजह फ्लैट के बाहर जूते-चप्पल, थूक और गंदगी फैलाना बताया जा रहा है। इसी दौरान एक महिला ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ईंट से तोड़ने का प्रयास किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है।
Read More : अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू
Gwalior News: पीड़ित महिला माधवी गायकवाड़ ने बताया कि पिछले कई महीनों से मल्टी में रहने वाले संजय पाल, उनकी पत्नी निशा पाल, विक्की बघेल और उसकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग बेवजह गेट पर जूते-चप्पल फेंकते हैं थूकते हैं गंदगी फैलाते हैं और गाली-गलौज करते हैं। आज दोपहर भी उनके गेट पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया, जिसकी रिकॉर्डिंग गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है।
Gwalior News: माधवी गायकवाड़ का कहना है कि इस मामले की शिकायत वह पहले भी जनकगंज थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज भी उन्हें और उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।